प्रकृति ने सबसे पहले लगवाया टीका
संवाद सहयोगी कुल्लू स्वास्थ्य विभाग कुल्लू की टीम के स्कूल पहुंचने से पहले ही नौ बजे से ढालप
संवाद सहयोगी, कुल्लू : स्वास्थ्य विभाग कुल्लू की टीम के स्कूल पहुंचने से पहले ही नौ बजे से ढालपुर स्थित भारत-भारती स्कूल में सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की कतार लग गई थी। पौने दस बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें स्टाफ नर्स तनवी शर्मा, दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) दुर्गा व ऋतु स्कूल पहुंची और वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया।
सबसे पहले नौंवी कक्षा की छात्रा प्रकृति ने वैक्सीन लगवाई। इसके बाद वहां मौजूद अन्य विद्यार्थियों ने वैक्सीन लगाई। कुछ छात्र वैक्सीन लगवाने के लिए उत्सुक दिखे, कुछ में डर भी था, लेकिन टीका लगाने के बाद वे भी खुश हुए। छात्रा प्रकृति वैक्सीन लगाने को काफी उत्सुक थी इसलिए सबसे आगे आकर पहला टीका लगवाया। इस दौरान प्रकृति ने कहा कि वह वैक्सीन के लिए पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रही थी, आज टीका लगा लिया है अब वह सुरक्षित हो गई हैं।
भारत भारती स्कूल की 12वीं कक्षा की शीशामाटी निवासी छात्रा हर्षिता ठाकुर ने बताया कि उनके मन में पहले वैक्सीन को लेकर डर था, लेकिन टीका कब लगा पता ही नहीं चला। वह दूसरों को भी वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करेंगी। बुधवार को भारत भारती स्कूल स्थित टीकाकरण सेंटर में शाम चार बजे तक 230 विद्यार्थियों ने वैक्सीन लगवाकर खुद को और दूसरों को सुरक्षित किया। सभी विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के बाद स्कूल में ही अलग कमरे में आधा घंटा तक आराम करवाने के बाद घर भेजा गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य निरंजन शर्मा ने भी बच्चों से वैक्सीन लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि कोराना संक्रमण से बचाव को वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं, अपने अन्य साथियों को भी प्रेरित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।