चालान नहीं, जागरूकता पर पुलिस का जोर
कमलेश वर्मा कुल्लू जिला कुल्लू पुलिस व रुस्तम टीम की ओर से शादी समारोह में लोगों को कोरो

कमलेश वर्मा, कुल्लू
जिला कुल्लू पुलिस व रुस्तम टीम की ओर से शादी समारोह में लोगों को कोरोना नियमों का पालन करवाने और बचाव-सावधानियों के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से जो अनूठी मुहिम शुरू की है वह धीरे-धीरे रंग लाने लगी है। लोगों को अलग तरीके से जागरूक करने की यह मुहिम प्रदेश के एकमात्र कुल्लू जिला में ही चलाई जा रही है, जिसके तहत पुलिस व रुस्तम टीम शादी समारोह में जाकर गिटार के साथ कोरोना बचाव का गाना गाकर जागरूकता संदेश के साथ मनोरंजन भी कर रहे हैं। इस मुहिम से लोग इतने जागरूक हो गए हैं कि अब जिला में किसी भी समारोह में नियमों की अवहेलना नहीं हो रही है।
पुलिस व रुस्तम टीम 33 शादियों में जाकर कोरोना बचाव गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर चुके हैं। जिला में अभी तक मात्र तीन शादियों में 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। कर्फ्यू के बीच पिछले 15 दिन में जिलाभर में 26 अस्थायी पुलिस नाकों में अनावश्यक रूप से घूमने वाले 1604 वाहनों को वापस भेजा गया है। पुलिस की टीमें पूरी सतर्कता से दिन व रात हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। 76 पुलिस जवान, 115 होमगार्ड जवान अस्थायी नाकों पर सेवाएं दे रहे हैं। लाउड स्पीकर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ड्रोन से भी लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।
---------
अब तक 421 चालान काटे
सात मई से अभी तक मास्क न पहनने वालों के 421 चालान काटने के अलावा 419000 रुपये जुर्माना भी वसूला है। अन्य राज्यों से बिना कोविड टेस्ट रिपोर्ट के सात पर्यटकों को एक दिन गिरफ्तार करने के बाद वापस भी भेजा गया है।
------------
जनता से अपील है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लोग सहयोग करें। जगह-जगह टीमें तैनात हैं, हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
-गौरव सिंह, एसपी कुल्लू।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।