Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंटारोजा प्लम के दाम में तेजी, बागवानों के चेहरों पर आई लाली

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 11:30 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कुल्लू प्लम के दाम में एकाएक उछाल आया है। इससे बागवानों के चेहरे खिल गए ह

    Hero Image
    सेंटारोजा प्लम के दाम में तेजी, बागवानों के चेहरों पर आई लाली

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : प्लम के दाम में एकाएक उछाल आया है। इससे बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। अभी तो निचले इलाकों में सेंटारोजा प्लम के सीजन ने रफ्तार ही पकड़ी है, आने वाले दिनों में प्लम के दाम में और उछाल आने की उम्मीद है। जिले में 2158.40 हेक्टेयर भूमि पर प्लम, 383.45 हेक्टेयर भूमि पर नाशपाती का उत्पादन होता है। कुल्लू जिले की सब्जी मंडियों में सोमवार को 200 क्विटल से अधिक प्लम की खेप पहुंची है। इसके बागवानों को 30 से 75 रुपये प्रति किलो तक दाम मिले हैं। पहले 30 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लम उत्पादकों को सेंटारोजा किस्म से आमदनी अच्छी हो रही है। सूखे के चलते इस बार उत्पादन में भारी कमी पाई गई है। हालांकि बीच में ब्लैक अंबर किस्म भी आ रही है। अच्छे दाम मिलने से बागवान खुश हैं। इन दिनों जिले के निचले इलाकों खराहल, मणिकर्ण, गडसा, हुरला थरायस, मनाली, नग्गर, पतलीकूहल, बंजार, आनी में प्लम सीजन जोरों पर चल रहा है। जून के अंत तक इलाकों में प्लम सीजन समाप्त हो जाएगा और जुलाई में सेब का सीजन शुरू हो जाता है। खुमानी के दाम जस के तस

    खुमानी के दामों में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। शुरू से 30 से 50 रुपये तो कभी बीच में 55 रुपये प्रति किलो बिक रही है। बीच-बीच में नाशपाती भी मंडियों में पहुंच रही है। नाशपाती के दाम इस बार अच्छे है जबकि उत्पादन कम है। ऐसे में नाशपाती की डिमांड इस बार अधिक रहेगी। कुल्लू जिले में इस बार प्लम की सेंटारोजा वैरायटी के बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। हालांकि इस बार प्लम, खुमानी का उत्पादन बहुत कम है।

    -सुशील गुलेरिया सचिव एपीएमसी कुल्लू लाहुल।