Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu News: आपदा से उभरेंगे लोग; राहत राशि से करेंगे आर्थिक सुधार; कुल्लू दौरे पर पहुंचे CM सुक्‍खू

    Kullu News आज सीएम सुक्‍खू कुल्‍लू दौरे पर हैं। आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान की जाएगी। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे। सीएम सुक्‍खू 1130 बजे कुल्लू के रथ मैदान पहुंचे। बता दें जिले में जुलाई माह में आई आपदा से लगभग 4800 लोग प्रभावित हुए है।

    By davinder thakurEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 21 Oct 2023 12:59 PM (IST)
    Hero Image
    आपदा से उभरेंगे लोग; राहत राशि से करेंगे आर्थिक सुधार

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू आज कुल्लू जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे।

    इस दौरान वे जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित रथ मैदान में मानसून सीजन के आपदा प्रभावितों को राहत राशि प्रदान करेंगे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री अनाडेल हैलीपैड से सुबह 10:30 बजे कुल्लू पहुंचे। 11 बजे भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे यहां से सड़क मार्ग होते हुए 11:30 बजे कुल्लू के रथ मैदान पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा से लगभग 4800 लोग हुए प्रभावित

    यहां पर जिले में जुलाई माह में आई आपदा से लगभग 4800 लोग प्रभावित हुए है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को आपदा प्रभावितों को प्रदेश सरकार द्वारा घोषित पैकेज के अनुसार राहत राशि प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिले में 522 पक्के कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि 1106 पक्के मकानों व 960 कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Kullu News: कल कुल्‍लू दौरे पर रहेंगे CM सुक्खू, आपदा प्रभावितों को करेंगे राहत राशि प्रदान; जानिए पूरा प्‍लान

    इतनी संपत्तियों को पहुंचा नुकसान

    इस अवधि के दौरान 190 व्यवसायिक प्रतिष्ठानो ,494 काऊ शेड, व 227 व्यक्ति की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। इसी दौरान 213 किसानों की 1000 बीघा से अधिक कृषि भूमि, 66 लोगों की 100 बीघा गेर कृषि जमीन भी बाढ़ से प्रभावित हुईहै। उन्होंने कहा कि इसी दौरान 511 व्यक्तियों के लगभग 815 बीघे के बगीचों, 504 झुगीयों व अन्य को नुकसान हुआ है।

    यह भी पढ़ें: कुल्लू दशहरा को लेकर Parking Plan तैयार, दो हजार वाहन हो सकेंगे पार्क; इतने Paid और Unpaid पार्किंग स्‍थल चिह्नित

    आशुतोष गर्ग ने कहा कि आपदा प्रभावितों को लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए है। मनाली से 20 बसे, कुल्लू उपमंडल से 30, बंजार से 26 व आनी से आठ बसे प्रभावितों की सुविधा के लिए लगाई गई। इन बसों में प्रभावित कुल्लू पहुंचेंगे और रथ मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा।