वाहनों के आगे छोटी पड़ी पार्किंग
देश-विदेश से प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए कुल्लू में लगातार बढ़ते दबाव के आगे पार्किंग छोटी पड़ रही है।
दविद्र ठाकुर, कुल्लू
देश-विदेश से प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए कुल्लू में लगातार बढ़ते वाहनों की संख्या के आगे पार्किंग छोटी पड़ने लगी है। इससे जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पार्किंग के अभाव में अधिकतर वाहन सड़क किनारे खड़े होते हैं।
सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर पुलिस चालान कर देती है। कुल्लू शहर के मोनाल कैफे के सामने पुरानी पार्किंग को उखाड़ कर जुलाई 2020 से लेकर 2.39 करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जो अभी तक तैयार नहीं हो पाई है। कार्य धीमी गति से होने के कारण लोगों में रोष है।
अमृत योजना के तहत पार्किंग का निर्माण हो रहा है। कुल्लू शहर में अधिकतर लोगों को नो-पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी करने के लिए चालान भी भुगतने पड़ रहे हैं। हालांकि शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाएं बनी लेकिन किसी भी योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।
शहरवासी सुरेश कुमार, नरेश कुमार, संदीप, हीरालाल, शांति स्वरूप, हुक्कम, सीमा देवी, रीता ठाकुर का कहना है कि शहर में पार्किंग की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मोनाल कैफे के सामने काफी समय से पार्किंग का निर्माण हो रहा है जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। इससे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
कुल्लू शहर के गांधीनगर, शास्त्रीनगर, अखाड़ा बाजार, सरवरी में कई अच्छे रेस्तरां व होटल बने हुए हैं। अधिकतर लोग इन रेस्तरां और हाटलों में जाना भी चाहते हैं, लेकिन कार पार्किंग की दिक्कत की वजह से नहीं जा पाते हैं। शहर में लोगों को अपनी गाड़ियों को खड़ी करने में काफी दिक्कतें पेश आती हैं। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव में पार्किंग का मुद्दा प्रमुºता से गहरा सकता है।
--------------
मोनाल कैफे के सामने की पार्किंग का कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा। ताकि लोगों व सैलानियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके अलावा शहर में दो और पार्किंग का भी निर्माण किया जा रहा है।
-बीआर नेगी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद कुल्लू।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।