निजी भवन में चल रहा पढ़ारनी स्कूल, खाली करने को कहा
संवाद सहयोगी कुल्लू बंजार उपमंडल की चकुरठा पंचायत के राजकीय माध्यमिक पाठशाला पढ़ार

संवाद सहयोगी, कुल्लू : बंजार उपमंडल की चकुरठा पंचायत के राजकीय माध्यमिक पाठशाला पढ़ारनी के विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश के बाद खुले आसामान के नीचे बैठना पड़ेगा। निजी भवन में चल रहे स्कूल को अब भवन मालिक ने खाली करने का आदेश दिया है, अगर समय रहते कोई व्यवस्था नहीं होती है तो मजबूरन पढ़ारनी स्कूल को दूसरे स्कूल में मर्ज करना पड़ेगा।
सरकार ने वर्ष 2016 में माध्यमिक पाठशाला खोली थी लेकिन सुविधाओं के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं है। हालांकि स्कूल भवन बनाने के लिए तीन मार्च 2021 को सरकार से छह लाख रुपये आ चुके हैं लेकिन जमीन विवाद के कारण भवन का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। स्कूल में 29 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छठी कक्षा में आठ, सातवीं में 13, आठवीं में आठ बच्चे हैं। विद्यालय में एक शास्त्री, टीजीटी नान मेडिकल एक, टीजीटी आर्ट्स एक शिक्षक है।
कुछ समय पूर्व ग्रामीण दुनी चंद ने स्कूल भवन के लिए पांच बिस्वा जमीन दान की है। इस जगह पर स्कूल के शेड बनाए गए हैं। लेकिन इस जगह से कुछ दूरी पर श्मशानघाट होने के कारण स्वजन बच्चों को नहीं भेजते हैं। 2020 में स्थानीय निवासी बालमकुंद ने स्कूल बनाने के लिए 10 बिस्वा जमीन दान की है, लेकिन भवन नहीं बन पाया है। स्कूल प्रबंधन समिति क अध्यक्ष खेमराज ने सरकार से 10 बीघा जमीन पर जल्द भवन निर्माण का आग्रह किया है।
-----------
स्कूल भवन के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। जिस जगह पर स्कूल चल रहा है वहां के मालिक ने भवन को खाली करने के लिए कहा है।
-अत्रचंद शास्त्री, कार्यकारी मुख्य अध्यापक, पढ़ारनी स्कूल।
----------
माध्यमिक स्कूल पढ़ारनी के भवन के लिए सरकार से 6.30 लाख स्वीकृत हो चुके हैं। इसके लिए जगह का भी चयन कर दिया गया है। जल्द स्कूल भवन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
-सुरजीत राव, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।