भुंतर में बनाई जाएगी डंपिंग साइट व पार्किंग
कमलेश वर्मा कुल्लू नगर पंचायत भुंतर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना ठाकुर की विकास योजनाओं क

कमलेश वर्मा, कुल्लू
नगर पंचायत भुंतर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना ठाकुर की विकास, योजनाओं को अमलीजामा पहनाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी सात वार्डों का प्राथमिकता के आधार पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। योजना बनाकर सभी पार्षदों के सहयोग से कार्य को पूर्ण कर शहर को और भी सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा। डंपिग साइट न होने के कारण कूड़े कचरे की समस्या से जूझ रहे भुंतर शहर को जल्द निजात दिलाई जाएगी। इसके लिए शीघ्र ही भूमि का चयन किया जाएगा। भुंतर में भव्य पार्किंग का निर्माण कर समस्या का समाधान किया जाएगा। जनता ने इस बार शहर की बागड़ोर मुझे सौंपी है जिस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगी।
48 वर्षीय जमा दो व आइटीआइ पास गृहिणी मीना ठाकुर ने कहा कि 2001 से समाजसेवा का प्रण लिया और लोगों की सहायता करने लगी। उन्होंने कहा कि भुंतर का विकास व सौंदर्यीकरण करना, सैनिक चौक में पार्किंग, भुंतर में वैली ब्रिज व फ्लाईओवर का निर्माण करवाना, बच्चों व बुजुर्गों की सुविधा के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर पार्कों का निर्माण करवाना।
कूड़े-कचरे का निष्पादन बड़ी समस्या है। इसके छुटकारे के लिए भूमि का चयन कर डंपिग साइट का निर्माण करवाया जाएगा। शहर में पार्किंग की सुविधा न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शीघ्र ही पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा।
---------------
महिला सशक्तीकरण को दिया जाएगा बढ़ावा
महिलाओं व युवाओं व बुजुर्गों को सरकार की हर योजनाओं बारे जागरूक किया जाएगा और स्वरोजगार के साधन मुहैया करवाने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। महिलाओं द्वारा घर पर तैयार किए उत्पादों को मार्केट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
----------------
नशे के खिलाफ जागरूक किए जाएंगे युवा
नशे के दलदल में धंसती जा रही युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। युवाओं को विभिन्न खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।