Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनी में 1.20 करोड़ से बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग : सुरेश भारद्वाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 07:32 PM (IST)

    संवाद सहयोगी आनी नगर पंचायत आनी में 1.20 करोड़ रुपये की मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण् ...और पढ़ें

    Hero Image
    आनी में 1.20 करोड़ से बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग : सुरेश भारद्वाज

    संवाद सहयोगी, आनी : नगर पंचायत आनी में 1.20 करोड़ रुपये की मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शहरी विकास विभाग से एक करोड़ रुपये का बजट भी जल्द जारी किया जाएगा। जिलास्तरीय आनी मेले के समापन पर यह बात शहरी विकास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर पंचायत की ओर से डीपीआर तैयार हो चुकी है। जल्द ही मामले पर आगामी कार्रवाई के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अमृत मिशन के तहत शहरी निकायों के लिए 284 करोड़ रुपये का बजट का प्रविधान है। इस राशि में से जो हिस्सा नगर पंचायत आनी का होगा, उससे सीवरेज प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में नगर पंचायत को डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मेला कमेटी को एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के बाद आनी और निरमंड क्षेत्र को शहरी निकाय में शामिल किया गया है। यह प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात आनी और निरमंड कस्बे के लोगों को दी गई है। विधायक किशोरी लाल सागर ने नगर पंचायत आनी और निरमंड की मांगों को मंत्री के समक्ष रखा। नगर पंचायत अध्यक्षा सरसा देवी ने मंत्री को स्मृतिचिह्न भेंट किया।

    जिलास्तरीय मेले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी, और महिला मंडल डगसारी ने नाटी सहित अन्य प्रस्तुतियों से रंग जमाया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं और मेला कमेटी में विशेष योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिला मंडलों की महानाटी का आयोजन किया गया। मेले में भाग लेने वाले प्रमुख प्रमुख देवताओं को नजराना राशि देकर विदा किया गया।