Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manali News: मनाली में बनेगा आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, स्विमिंग पूल और शूटिंग रेंज की भी होगी सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 04:49 PM (IST)

    मनाली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। विधानसभा क्षेत्र मनाली में जल्द ही आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पतलीकूहल में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर यह ऐलान किया।

    Hero Image
    विधानसभा क्षेत्र मनाली में जल्द ही आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा

    मनाली,जागरण संवाददाता। क्रिकेट का क्रेज पूरे भारत में है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी क्रिकेट के दीवाने हैं। इसी को देखते है देश में क्रिकेट स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। अब मनाली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। विधानसभा क्षेत्र मनाली में जल्द ही आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पतलीकूहल में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर यह ऐलान किया। उन्होंने प्रशासन को क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि चयन करने के भी आदेश दिए हैं। विधायक पतलीकूहल में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। पतलीकूहल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रोचक फाइनल मैच हालाण व सरसई के बीच खेला गया, जिसमें हालाण ने जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया।

    यह भी पढ़ें: Manali News: पलचान से नेहरूकुंड तक लगा चार किलोमीटर लम्बा जाम, पर्यटकों को होना पड़ा परेशान

    विजेताओं को किया सम्मानित

    मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ पतलीकूहल में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। गौड़ ने कहा युवाओं के लिए हर पंचायत में खेल मैदान बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर ने कहा विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने घाटी के युवाओं तथा खेल प्रेमियों को नए साल का तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है। प्रशासनिक अधिकारी भी बहुत जल्द भूमि चिह्नित कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Snowfall: डैनकुंड की पहाड़ियां पर जमीं बर्फ की ढाई फुट मोटी चादर,ट्रैकिंग करने पहुंच रहे पर्यटक

    स्टेडियम में होगी ये सुविधा

    विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बड़ा ऐलान करेत हुए कहा कि मनाली में क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। ये स्टेडियम सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। प्रस्तावित स्टेडियम के तैयार होने के पश्चात् इसमें न केवल क्रिकेट, बल्कि फुटबॉल तथा हॉकी भी खेली जा सकेगी। स्टेडियम के बाहर स्विमिंग पूल तथा शूटिंग रेंज की भी सुविधा खिलाड़ियों को मिलेगी।