Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रताल व जिगजिगबार में जल्द लगेंगे मोबाइल टावर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 05:16 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मनाली लाहुल घाटी में घूमने वाले पर्यटकों को अब आपात स्थिति में मोबाइल सेव ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंद्रताल व जिगजिगबार में जल्द लगेंगे मोबाइल टावर

    जागरण संवाददाता, मनाली : लाहुल घाटी में घूमने वाले पर्यटकों को अब आपात स्थिति में मोबाइल सेवा न मिलने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार इसके लिए स्पीति मार्ग पर बातल व चंद्रताल जबकि लेह की ओर जिगजिगबार में मोबाइल टावर लगाने जा रही है। इन स्थानों पर गाड़ी खराब होने या प्राकृतिक आपदा आने पर मोबाइल सेवा न होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है। सरकार जिला के इन दूरदराज व वीरान क्षेत्रों में भी मोबाइल टावर लगाने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटल टनल के खुलने से शीत मरुस्थल लाहुल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिला है। घाटी के लोगों का भी रुझान पर्यटन कारोबार की ओर बढ़ा है। घाटी में पहले पांच महीने ही साहसिक गतिविधियां होती थी लेकिन टनल निर्माण के बाद पूरा साल जारी हैं। होम स्टे योजना को भी बढ़ावा मिला है। दो साल के भीतर जिला में 546 घर होम स्टे के तहत पंजीकृत कर लिए हैं। घाटी में दो से चार अप्रैल तक नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप भी होने जा रही है।

    लाहुल दौरे पर जाने से पहले तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में भी मोबाइल टावर लगाने की तैयारी चल रही है। अटल टनल निर्माण के बाद जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिला है। घाटी में साहसिक गतिविधयों को बढ़ावा दिया जा रहा है। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही सरकार दो से चार अप्रैल तक नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप करवा रहा है। जून जुलाई में भी पर्यटन स्थल बारालाचा में इसी तरह की गतिविधियां होंगी।