Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सज गया ढालपुर मैदान, पीपल जातर मेला आज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 10:51 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कुल्लू गौहरी देवता की शोभायात्रा के साथ ही वीरवार को राज्यस्तरीय पीपल जातर

    Hero Image
    सज गया ढालपुर मैदान, पीपल जातर मेला आज

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : गौहरी देवता की शोभायात्रा के साथ ही वीरवार को राज्यस्तरीय पीपल जातर मेले (बसंतोत्सव) का विधिवत आगाज होगा। तीन दिवसीय मेले के लिए ढालपुर मैदान सज गया है, अन्य राज्यों समेत प्रदेश व जिला के व्यापारियों ने भी यहां पर दुकानें सजा दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दो साल बाद आयोजित हो रहे इस मेले को लेकर कुल्लू जिले के लोगों व व्यापारियों में उत्साह है। मेले में तीन दिन तक लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में स्थानीय लोक कलाकार अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगे। नगर परिषद कुल्लू की ओर से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के उद्देश्य से शुरू की गई स्प्रिंग क्वीन सीजन तीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। दिन के समय बाक्सिग, वालीबाल, महिला रस्साकसी, बास्केटबाल व शतरंज प्रतियोगिताएं भी होंगी। पहली संध्या में रमेश ठाकुर मचाएंगे धमाल

    सांस्कृतिक संध्या में इस बार जिला के कलाकारों को तरजीह दी गई है। पहली संध्या में रमेश ठाकुर स्टार कलाकार होंगे, जबकि हेमराज व राज ठाकुर भी प्रस्तुतियां देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या अनिल सूर्यावंशी, डाबे राम व जितेंद्र साहसी के नाम रहेगी,तीसरी सांस्कृतिक संध्या में गोपाल शर्मा, चंद्रमणी व नीरू चांदनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। विधायक सुंदर ठाकुर करेंगे शुभारंभ

    कुल्लू सदर के विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर मेले का शुभारंभ करेंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह मुख्यातिथि जबकि उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग विशेष अतिथि होंगे। शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर 30 अप्रैल को तीन दिवसीय पीपल जातर मेले का समापन करेंगे। नगर परिषद कुल्लू को हुई 60 लाख की कमाई

    मेले में पहली बार नगर परिषद कुल्लू को प्लाट आवंटन की कमाई 60 लाख के करीब हुई है जोकि आगे 70 लाख रुपये तक बढ़ सकती है। दो साल पहले 50 लाख की कमाई हुई थी। नगर परिषद कुल्लू ने व्यापारियों व लोगों से कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क का प्रयोग करने की अपील की है।