Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manali: 700 रुपये में करें 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे की सैर, मनाली से पहले दिन भेजी गई 14 सीटर ट्रैवलर

    कुल्लू-मनाली घूमने आ रहे पर्यटक 700 रुपये में 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे की सैर कर सकेंगे। पर्यटक अब हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की लग्जरी बस में रोहतांग घूमने का आनंद ले सकेंगे। बुधवार को 14 सीटर टेंपो ट्रेवलर रोहतांग भेजी गई। यात्री अधिक होने पर 35 सीटर लग्जरी बस रोहतांग भेजी जाएगी। बुधवार को गई टेंपो ट्रैवलर में मनाली से 14 पर्यटक रोहतांग गए।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    700 रुपये में करें 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे की सैर

    जागरण संवाददाता, मनाली। दिवाली के उपलक्ष्य पर कुल्लू-मनाली (Kullu - Manali) घूमने आ रहे पर्यटक 700 रुपये में 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass in Just 700) की सैर कर सकेंगे। पर्यटक अब हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की लग्जरी बस में रोहतांग घूमने का आनंद ले सकेंगे। बुधवार को 14 सीटर टेंपो ट्रेवलर रोहतांग भेजी गई। यात्री अधिक होने पर 35 सीटर लग्जरी बस रोहतांग भेजी जाएगी। बुधवार को गई टेंपो ट्रैवलर में मनाली से 14 पर्यटक रोहतांग गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रति व्यक्ति किराया 700 रुपये

    हालांकि, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन पर्यटकों की आमद कम होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। निगम ने रोहतांग जाने के लिए प्रति व्यक्ति किराया 700 रुपये रखा है। बुधवार को बस सुबह आठ बजे मनाली से रोहतांग दर्रे की ओर रवाना हुई। दो घंटे रुकने के बाद रोहतांग से कोकसर होते हुए बस पर्यटकों को अटल टनल का दीदार करवा कर सोलंगनाला होते हुए शाम पांच बजे मनाली पहुंची। 

    रोहतांग के लिए 35 सीटर लग्जरी बस भेजी जाएगी

    पर्यटन निगम मनाली के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने बताया कि बहुत दिन बाद बुधवार को रोहतांग के लिए टेंपो ट्रैवलर भेजी गई है। पर्यटकों की आमद बढ़ते ही रोहतांग के लिए 35 सीटर लग्जरी बस भेजी जाएगी। उधर, पर्यटन निगम दिवाली पर्व को देखते हुए मनाली से बारालाचा दर्रे के लिए भी बस सेवा शुरू करेगा। इसका प्रति व्यक्ति किराया 1000 रुपये होगा।