Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tourism: इस बार कैसे गुजरेगा दशहरा और दिवाली का त्योहार? हिमाचल में तीन महीने से ठप पड़ा है कारोबार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:41 PM (IST)

    मनाली में बाढ़ के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। पर्यटन कारोबारी अब दशहरा और दिवाली के सीजन से कारोबार में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं। कारोबारी मार्केटिंग के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं क्योंकि पर्यटक मनाली आने के लिए उत्सुक हैं। हाईवे को जल्द ही दोनों तरफ से खोलने की तैयारी है।

    Hero Image
    मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारियों को कारोबार चलने की उम्मीद

    जागरण संवाददाता, मनाली। बरसात के कारण मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारियों को अब कारोबार चलने की उम्मीद है। ब्यास नदी में आई बाढ़ से अस्त-व्यस्त हुआ मनाली में जन-जीवन अब पटरी की ओर लौटने लगा है। सड़कें बहाल होने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अभी नेशनल हाईवे एक तरफा वाहनों के लिए ही बहाल हुआ है, लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं। मनाली के पर्यटन कारोबारी मार्केटिंग को लेकर बाहरी राज्यों में गए हैं।

    मनाली में इस बार समर सीजन भी फीका रहा है। जून महीने से पर्यटन कारोबार ठप पड़ा है लेकिन अब दशहरा व दिवाली से बेहतरी की उम्मीद है।

    पर्यटकों को लेकर उत्सुक व्यापारी

    मार्केटिंग के लिए बाहरी राज्यों में डेरा डाले कारोबारी रोशन ठाकुर, इंद्र ठाकुर, हैप्पी, प्रीतम व किशन ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों के पर्यटक मनाली आने को उत्सुक हैं।

    उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत बेहतर होते ही तथा लग्जरी बसों के मनाली पहुंचते ही पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा। होटल कारोबारी गजेंद्र ठाकुर, विम्पी, राजू, रवि ब्यास व बंशी ठाकुर ने भी कहा कि लग्जरी बसों के मनाली तक पहुंचने पर ही पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा।

    सड़क बहाली में एनएचएआई का सहयोग करने वाले हिमाचल प्रदेश ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा लाल राणा, चेयरमैन बुद्धि प्रकाश ठाकुर तथा टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार डोगरा ने कहा कि दिल्ली से मनाली आने वाली लग्जरी बसों को ट्रायल के तौर पर पहले कुल्लू फिर रायसन तक लाया जाए।

    जल्द ही बहाल होगा हाईवे

    विधायक भुवनेश्वर गौड ने कहा कि एनएचएआई सड़क बहाली की बाद सड़क को दो तरफा वाहनों के लिए तैयार करने में जुट गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कुल्लू मनाली हाइवे दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो जाएगा।