मौसम के साथ-साथ मनाली में टूरिज्म भी ठंडा, कम हुई पर्यटकों की आमद; अब वीकेंड से उम्मीद
मनाली में बारिश के कारण पर्यटन कारोबार धीमा हो गया है। सोमवार से पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन पर्यटन व्यवसायियों को इस सप्ताह के अंत में सुधार की उम्मीद है। पिछले शनिवार को 4020 पर्यटक वाहन आए थे जबकि बुधवार को पर्यटक रोहतांग में बर्फ देखने गए। होटल एसोसिएशन को इस सप्ताहांत पर्यटकों की भारी भीड़ की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, मनाली। सोमवार से पर्यटकों की आमद लगातार घट रही है। बारिश ने कुल्लू मनाली में मौसम के साथ साथ पर्यटन कारोबार भी ठंडा कर दिया है। आज वीरवार से पर्यटन कारोबार में फिर से तेजी आने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारियों को सप्ताहांत से बड़ी उम्मीद है।
जून का दूसरा सप्ताह पर्यटन की दृष्टि से बेहतर रहा है तथा गत शनिवार को इस वर्ष के सबसे अधिक 4020 पर्यटक वाहन बाहरी राज्यों से मनाली पहुंचे हैं। सोमवार को पर्यटक वाहनों की आमद सीधे घटकर 3000 रह गई और मंगलवार को 2700 पर्यटक वाहन ही मनाली पहुचे। अब वीरवार को फिर से आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। बुधवार को भी बर्फ के दीदार करने पर्यटक रोहतांग पहुंचे। हालांकि पर्यटकों की संख्या कम रही।
1200 में से मात्र 973 परमिट ही बुक हुए। आज 227 परमिट शेष रह गए। दिल्ली से मनाली आने वाली लग्जरी बसों का किराया भी दो से ढाई हजार पहुंच गया था जो घटकर 1200 पहुंच गया है। होटल एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि इस सप्ताहांत पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।