Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलपीएस ने कमाया 30 लाख लाभांश

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 Aug 2021 10:44 PM (IST)

    जागरण संवाददाता केलंग कोविड काल में देश की दूसरी सबसे बड़ी सहकारी सोसायटी लाहुल अ

    Hero Image
    एलपीएस ने कमाया 30 लाख लाभांश

    जागरण संवाददाता, केलंग : कोविड काल में देश की दूसरी सबसे बड़ी सहकारी सोसायटी लाहुल आलू उत्पादक संघ (एलपीएस) ने 30 लाख रुपये लाभांश अर्जित किया है। सोसायटी का सालाना टर्न ओवर करीब 92 करोड़ रुपये रहा है।

    सोसायटी की वार्षिक बैठक में एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने बताया कि संस्था ने अपनी सभी सपंत्तियों को जीर्णोद्धार कर आय को पांच गुना बढ़ाया है। मनाली स्थित सहकार भवन से संस्था को अब सालाना 55 से 60 लाख रुपये आय हो रही है। छुरपक स्थित पेट्रोल पंप से आय में सालाना 30 लाख रुपये का उछाल आया है। वहीं संस्था के उपभोक्ता कारोबार में भी 33 लाख रुपये का उछाल रिकार्ड किया गया है। कोविड के दौर में जहां किसानों ने अपनी नकदी फसलों को लेकर उम्मीद छोड दी थी। संस्था ने किसानों को पहली बार प्रति क्विटल आलू के लिए रिकार्ड 4000 रुपये देने की घोषणा की। जबकि ग्रेड बी आलू के लिए 2000 रुपये प्रति क्विटल दिए। जस्पा ने कहा कि मनाली स्थित चंद्राभागा होटल को पहले एक निजी कारोबारी को 32 लाख रुपये सालाना लीज पर दिया जाता था। जबकि इसके रिनोवेशन पर करीब 10 लाख रुपये खुद संस्था खर्च करती थी। लेकिन अब होटल को अस्पताल के साथ सालाना 42 लाख रुपये में लीज आउट किया गया है। रेनोवेशन का काम अस्पताल प्रबंधन खुद देख रही है। कहा कि एलपीएस जल्द ही संस्था के डेड पडे़ संपतियों को आक्शन करने जा रही है। जिससे अर्जित होने वाले धन से बैंक का ऋण चुकाया जाएगा। संस्था पर बैंकों का करीब छह करोड़ रुपये का ऋण है। संस्था के वार्षिक बैठक में पहली बार पंडाल किसानों से खचाखच भरा देखने का मिला। बैठक में सैकड़ों किसानों के अलावा कृषि, पुलिस, और अन्य विभागों के भी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें