Himachal News: लाहुल-स्पीति में पेंशन योजनाएं बंद, बुजुर्गों और दिव्यांगों की बढ़ी दिक्कत
लाहुल-स्पीति में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं ठप होने से बुजुर्ग और ज़रूरतमंद परेशान हैं। इंदिरा गांधी पेंशन योजना और अन्य राज्य पेंशन योजनाएं बाधित हैं जिससे कई परिवारों को कठिनाई हो रही है। पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने सरकार पर हमला बोलते हुए तत्काल समाधान की मांग की है अन्यथा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, काजा। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बीते कई महीनों से सामाजिक सुरक्षा की पेंशन योजनाएं पूरी तरह ठप पड़ी हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, दिव्यांग राहत भत्ता समेत राज्य की वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन योजनाएं लाभार्थियों को नहीं मिल रही हैं।
हालात यह हो गए हैं कि कई बुजुर्गों और ज़रूरतमंद परिवारों के चूल्हे तक ठंडे पड़ गए हैं। गांव-गांव से मिल रही शिकायतों में सामने आया है कि पात्र लाभार्थियों को कई महीनों से एक भी किस्त नहीं मिली है। पेंशन के भरोसे जीने वाले लोग अब रिश्तेदारों या पड़ोसियों की मदद से किसी तरह गुज़ारा कर रहे हैं।
इस गंभीर मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक और भाजपा नेता रवि ठाकुर से मुलाकात कर मांग की है कि वे इस मामले को सरकार और विधानसभा स्तर पर उठाएं। रवि ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार ने बुढ़ापे और दिव्यांगों की लाठी छीन ली है।
सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों को सबसे ज़्यादा सहारे की ज़रूरत है उन्हें पेंशन से भी वंचित कर दिया गया है। रवि ठाकुर ने कहा कि हर बार बजट या तकनीकी कारणों का हवाला देकर सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती। यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रभावित लोगों के साथ धरना प्रदर्शन का रास्ता भी अपना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।