विक्रम सिंह ने महाप्रबंधक प्रभारी का पदभार संभाला
पार्वती-3 पॉवर स्टेशन के नए महाप्रबंधक प्रभारी पद का पदभार विक्रम सिंह ने संभाल लिया। विक्रम सिंह ने यह कार्यभार सीबी सिंह मुख्य महाप्रबंधक के एनएचपीसी निगम मुख्यालय ़फरीदाबाद स्थानांतरण पर ग्रहण किया है। विक्रम सिंह पार्बती-3 पावर स्टेशन से पहले एनएचपीसी निगम मुख्यालय के कमर्शियल विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने वर्ष 1990 में एनएचपीसी की उरी परियोजना में बतौर अभियंता विद्युत के रूप में कार्य आरंभ किया। विभिन्न पदों पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने एनएचपीसी
जागरण संवाददाता, कुल्लू : पार्वती-तीन पॉवर स्टेशन के नए महाप्रबंधक प्रभारी पद का पदभार विक्रम सिंह ने संभाल लिया। विक्रम सिंह ने यह कार्यभार सीबी सिंह मुख्य महाप्रबंधक के एनएचपीसी निगम मुख्यालय ़फरीदाबाद स्थानांतरण पर ग्रहण किया है। विक्रम सिंह पार्वती-तीन पावर स्टेशन से पहले एनएचपीसी निगम मुख्यालय के कमर्शियल विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने वर्ष 1990 में एनएचपीसी की उरी परियोजना में बतौर अभियंता विद्युत के रूप में कार्य आरंभ किया। विभिन्न पदों पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने एनएचपीसी की विभिन्न परियोजनाओं में पूर्ण कर्मठता व निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया। सिंह एक कुशल अभियंता के साथ-साथ परियोजना प्रबंधन में भी माहिर हैं। इससे पूर्व में वह हिमाचल प्रदेश में स्थित चमेरा-दो पावर स्टेशन, जम्मू व कश्मीर में लेह कारगिल क्षेत्र की ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजना व सेवा-दो पावर स्टेशन तथा उत्तराखंड में स्थित धौलीगंगा पावर स्टेशन के भी परियोजना प्रभारी रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।