Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात विभुतियों को वेद राम ठाकुर मेमोरियल पुरस्कार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 May 2018 07:14 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : सहकारिता के युग पुरुष ठाकुर वेद राम की स्मृति में मंगलवार को प्रदेश् ...और पढ़ें

    Hero Image
    सात विभुतियों को वेद राम ठाकुर मेमोरियल पुरस्कार

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : सहकारिता के युग पुरुष ठाकुर वेद राम की स्मृति में मंगलवार को प्रदेशभर की सात विभूतियों को ठाकुर वेदराम मेमोरियल राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंगलवार को भुंिट्टको के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में बहन राधा संस्था की सुदर्शना ठाकुर को जन कल्याण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में ठाकुर वेदराम मेमोरियल राज्य पुरस्कार दिया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार जसवंत ठाकुर को दिया गया। जबकि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में आनी से जितेंद्र गुप्ता को उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया। वहीं लोक कला एवं संस्कृति पुरस्कार टिपरी गांव के प्रसिद्ध शहनाई वादक हेत राम को दिया गया। समाजिक संस्था का आवार्ड इस बार इलेक्ट्रोनिक मीडिया ग्रुप जिला कुल्लू को दिया गया। नई उड़ान उभरती प्रतिभा का वेद राम मेमोरियल अवॉर्ड इस बार सारेगामा फेम एवं दृष्टि बाधित पायल ठाकुर को दिया गया। ठाकुर वेद राम मेमोरियल सोशल, कल्चरल, एनवायरमेंट एडं वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं भुट्टिको के मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष सोसायटी द्वारा सहकार शिरोमणि ठाकुर सत्य प्रकाश के जन्म दिवस पर आठ मई को भुट्टिको के सभागार में यह अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने सभी सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई दी।