Move to Jagran APP

धारा नाले में बाढ़ आने से बहा वाहन

जागरण टीम कुल्लू कुल्लू की गड़सा घाटी में पालगी नाले में बादल फटने से गड़सा से दो किलो

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Aug 2020 07:34 PM (IST)Updated: Thu, 27 Aug 2020 07:34 PM (IST)
धारा नाले में बाढ़ आने से बहा वाहन
धारा नाले में बाढ़ आने से बहा वाहन

जागरण टीम, कुल्लू : कुल्लू की गड़सा घाटी में पालगी नाले में बादल फटने से गड़सा से दो किलोमीटर दूर धारा नाले में बाढ़ आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे खड़ा एक वाहन बह गया है। इसके अलावा छोटी पुलिया सहित घराट भी बाढ़ की चपेट में आ गए।

loksabha election banner

वहीं देव स्थल शाट निहारगडु जलमग्न हो गया है। जिला में करीब 18 रूटों पर यातायात ठप हो गया। कई पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। जिला मुख्यालय कुल्लू को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पहले से ही धामण के पास पुल में ट्रंजम डैक प्लेट टूटने से 24 घंटे से अधिक समय तक बंद था। इस कारण बंजार, आनी, निरमंड के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा रहा। वीरवार दोपहर बाद मार्ग बहाल हो गया। वहीं रातभर हुई बारिश से बरसात में पहली बार कोटनाला में भूस्खलन होने के कारण यातायात ठप हो गया।

--------

सैंज घाटी में पागल नाले ने एक बार फिर रौद्र रूप अपनाया। सड़क पर मलबा आने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। ब्यास व पार्वती नदियां खतरे के निशान तक पहुंच चुकी हैं।

---------------

लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। बारिश से जिला का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ब्यास नदी भी उफान पर बह रही है।

-ऋचा वर्मा, उपायुक्त कुल्लू

---------------

इन रूटों पर थमे वाहनों के पहिये

कुल्लू जिला में ग्रामीण क्षेत्र के कई रूट बंद पड़े हुए हैं। इसमें कुल्लू खेलाआगे, मणिकर्ण घाटी के बरशौणी, भलाण, दियार, पीणी, तेलग मार्ग अवरुद्ध हैं। आनी उपमंडल में गुगरा तराला सड़क पर भूस्खलन होने के कारण बंद है।

------------

जल शक्ति व पीडब्ल्यूडी को लाखों का नुकसान

जागरण संवाददाता, मनाली : छाकी नाले में आई बाढ़ से पीडब्ल्यूडी सहित जल शक्ति विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है। छाकी, नथान की सिचाई कूल्हें व हरिपुर नथान की पेयजल योजना प्रभावित हुई है। पीडब्ल्यूडी मनाली के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि छाकी घडोपा सड़क को नुकसान पहुंचा है। कुछ जगह डंगे भी पानी में बह गए हैं। छाकी नाले में आई बाढ़ से विभाग को लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ है। सड़क कुछ ही दिनों में बहाल कर दी जाएगी।

जल शक्ति विभाग के एसडीओ योगेश ने बताया कि बाढ़ से विभाग की सिचाई व पेयजल योजनाओं को नुकसान पहुंचा है। करीब 26 लाख नुकसान हुआ है। वन विभाग के आरओ विशन चंद ने बताया कि बादल फटने से वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है।

---------------

औट-सैंज सड़क पर बाधित रही आवाजाही

संवाद सहयोगी, सैंज : तलाड़ा गांव के समीप पागल नाले में मलबा आने से औट-सैंज सड़क पर आवाजाही बाधित रही। वीरवार सुबह मार्ग बंद हो गया। काफी वाहन फंसे रहे। इसके अलावा तरेढ़ा नाले सहित बीच-बीच में कई अन्य स्थानों पर नालों से मलबा आने के कारण सड़क बंद रही। लोक निर्माण की मशीनों द्वारा कड़ी मशक्कत से दोपहर करीब 12 बजे सड़क को सुचारू किया गया।

-----------

मनाली-लेह मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन

जागरण संवाददाता, मनाली : मनाली-लेह मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन जारी है। मनाली-रोहतांग मार्ग पर भूस्खलन से जबकि दारचा व भरतपुर सीटी के बीच नालों में पानी बढ़ने से दिक्कत बढ़ गई है। हालांकि लेह मार्ग पर आवाजाही सुचारू है। जिगजिगबार व पटसेउ सहित भरतपुर सिटी में भूस्खलन से लेह मार्ग पर सफर जोखिमभरा है। शिकुला सहित बारालाचा व रोहतांग की चोटियों, धुंधी जोत, मकरबेद-शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडि़यों पर बर्फ के फाहे गिरे हैं। रोहतांग के दूसरी ओर लाहुल घाटी सहित बारालाचा, शिकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नील कंठ की पहाडि़यों पर भी फाहे गिर रहे हैं।

बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी से ठंड बढ़ी है। भूस्खलन से दिक्कत बढ़ रही है, लेकिन बीआरओ के सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.