Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम संस्था की 'हमारा गांव' मुहिम शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jun 2018 07:32 PM (IST)

    कुल्लू : प्रथम संस्था ने जिला कुल्लू के 17 गांवों में हमारा गांव कार्यक्रम चलाया जा

    प्रथम संस्था की 'हमारा गांव' मुहिम शुरू

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : प्रथम संस्था ने जिला कुल्लू के 17 गांवों में हमारा गांव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रथम संस्था राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली एक अग्रणी व गैर-सरकारी संस्था है, जो पिछले दो दशकों से भारत के अधिकांश राज्यों में बच्चों के आधारभूत शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए कार्य कर रही है। गुणात्मक शिक्षा के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष प्रथम संस्था ने देशभर में हमारा गांव नाम की मुहिम शुरू की है, जिसका उद्देश्य समुदाय की सहायता से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में बदलाव लाना और गांव के लोगों के शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।

    इसी तहत जिला कुल्लू के 17 गांवों में मई और जून में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संस्था द्वारा समुदाय की सहायता से गांव के बच्चों के साथ भाषा, गणित और अंग्रेजी संबंधी विषयों के बारे में बताया जा रहा है और बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया जा रहा है।

    इस मुहिम के लिए प्रत्येक गांव में प्रथम टीम के सदस्यों को कार्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण व सामग्री दी गई है। जिसकी सहायता से बच्चों को रोजाना एक निश्चित समय में पढ़ना-लिखना, गणित और अंग्रेजी की कहानियां पढ़ना एवं शब्दाकोश बनाना जैसी गतिविधियां करवाई जा रही है।