Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu News: कुल्‍लू पुलिस का नशा तस्‍करों पर शिकंजा, पांच किलो 719 ग्राम चरस बरामद; 34 नेपाली मजदूर गिरफ्तार

    By davinder thakurEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 01:33 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू में पुलिस ने नशा तस्‍करों पर शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस की 25 सदस्यों की टीम ने मणिकर्ण घाटी के छह जगहों पर दबिश दी। इसके लिए पुलिस ने 25-25 सदस्यों की छह टीमों का गठन किया गया था। इस दौरान चरस मलाइ का कार्य करते हुए पुलिस ने 34 नेपाली मजदूरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पांच किलो 719 ग्राम चरस सहित 34 नेपाली मजदूर गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी पर शिकंजा कस दिया है। इसके लिए पुलिस ने दशहरा उत्सव से पहले मणिकर्ण घाटी के जंगलों में अचानक दबिश दी। इस दौरान पुलिस की 25 सदस्यों की टीम ने मणिकर्ण घाटी के छह जगहों पर दबिश दी। इसके लिए पुलिस ने 25-25 सदस्यों की छह टीमों का गठन किया गया था। इस दौरान चरस मलाइ का कार्य करते हुए पुलिस ने 34 नेपाली मजदूरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने छह मामले किए दर्ज

    इस दौरान पुलिस ने छह जंगलों में दबिश देते हुए छह मामले दर्ज किए है। जहां पर पुलिस ने इन छह मामलों में पांच किलो 719 ग्राम चरस भी बरामद की। साथ ही 110 किलो 572 ग्राम मंगोलू भी बरामद किए है। इसके अलावा इन मामलों में पुलिस ने 91 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है। जबकि पुलिस ने दबिश के दौरान एक बीघा निजी भूमि पर तीन हजार चरस के पौधे भी पाए गए है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ी मुहिम, बिश्नोई गैंग के सदस्य समेत दो गिरफ्तार

    हर साल क्विटंलों के हिसाब से की जाती है चरस तैयार

    वहीं 235 बीघा वन भूमि पर चरस की खेती पाई गई है। इन नेपाली मजदूरों से मणिकर्ण घाटी के उंचाई वाले स्थानों पर हर साल क्विटंलों के हिसाब से चरस तैयार की जाती है। इसके लिए बड़े चरस तस्कर नेपाल से मजदूरों को 500 रुपये से लेकर एक हजार रुपये की दिहाड़ी पर मजदूरों से चरस मलाइ का कार्य करवाते है। इस वर्ष भी नेपाल से लगभग एक हजार मजदूर मणिकर्ण घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे गए है।

    पुलिस ने की 34 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल

    इसकी पुलिस को भनक लग गई थी और उन्होंने योजनावद्व तरीके से विभिन्न जंगलों में दबिश दी और 34 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस दौरान पुलिस की एक टीम ग्राहण के जंगल गई। जबकि दूसरी टीम गौहर जंगल, तीसरी टीम ने गड़गी जंगल, चौथी टीम ने ब्राउन जंगल, पांचवी टीम ने रशोल के जंगल तथा छठी टीम तोष जंगल के जंगल में दबिश दे दी।

    यह भी पढ़ें: Kullu: जंगल में हो रही चरस की बिजाई, तस्करों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहा पुलिस का हाथ; जानिए पूरा मामला

    यहां पर पुलिस की टीम को चरस मलाइ करते हुए नेपाल के मजदूर दिखाई दिए। डीआइजी मध्य रेंज मधू सुदन की अगुवाई में पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी के विभिन्न जंगलों में दबिश दी। वन विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए है कि वह वन विभाग की भूमि में उगाई हुई चरस को नष्ट कर दें।

    मणिकर्ण घाटी के व मलाणा क्षेत्र में चरस तैयार करने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने दबिश दी। एक टीम में 25 सदस्यों को शामिल किया गया था। पुलिस ने 34 नेपाली मजदूरों को चरस मलाइ करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। -साक्षी वर्मा, पुलिस अधीक्षक कुल्लू।