Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्लू-मनाली के होटलियर्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

    By BabitaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Mar 2018 11:57 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि होटलों को औपचारिकताएं पूरी करने का समय मिल गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुल्लू-मनाली के होटलियर्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

    मनाली, जेएनएन। होटलियर्स ऐसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि होटल मालिकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि एनजीटी ने प्रदेश के होटलों को औपचारिताएं पूरी करने को बिना समय दिए ही बंद करने की तैयारी में था, जिसको लेकर होटल एसोसिएशन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ने सुप्रीम कोर्ट में राहत का आग्रह किया। सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि होटलों को औपचारिकताएं पूरी करने का समय मिल गया है।

    उन्होंने कहा कि होटलियर्स पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे और विभागों के मापदंडों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि एनजीटी अपना काम करती रहेगी। टीसीपी को सेक्शन 39 के तहत मापदंड अनुसार काम न करने वालों पर कार्रवाई का अधिकार है। संबंधित विभाग मापदंड पूरे न करने वाले होटलों पर कार्रवाई कर सकती है। एनजीटी होटलों को एकदम से बंद नहीं कर सकती। होटलियर्स सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में जुट जाएं। गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया जाएगा कि इन मापदंडों को थोड़ा सरल किया जाए, ताकि होटलियर्स आसानी से संबंधित विभागों की औपचारिकताओं को पूरा कर सकें। इस अवसर पर रघुनाथ सूद भी उपस्थित रहे।

    मैक्लोडगंज में काटे चार और होटलों के बिजली कनेक्शन 

    पर्यटन नगरी धर्मशाला में अवैध होटलों पर प्रशासन की कार्रवाई अब भी जारी है। बुधवार को बिजली बोर्ड ने मैक्लोडगंज में चार और अवैध होटलों के बिजली कनेक्शन काटे। धर्मशाला व मैक्लोडगंज में अब तक 151

    होटलों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं और औपचारिकताएं पूर्ण करने पर 14 के बहाल भी हुए हैं। बिजली बोर्ड मंडल धर्मशाला के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अजय गौतम ने कनेक्शन काटने की पुष्टि की है। उधर, सहायक पर्यावरण अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वरुण गुप्ता ने बताया कि मैक्लोडगंज में हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से होटल संचालकों को जागरूक किया गया है कि वे किस प्रकार कनेक्शनों की बहाली के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे।