बायोमीट्रिक से राशन देने में जगदीश जिलाभर में प्रथम
कुल्लू : जिला में बायोमीट्रिक प्रणाली से राशन देने के मामले में जिले में बेहतर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला में बायोमीट्रिक प्रणाली से राशन देने के मामले में जिले में बेहतर कार्य करने वाले डिपो होल्डरों को जिला मुख्यालय में सम्मानित किया है। इसमें बेहतर कार्य करने के लिए शीशामाटी के जगदीश को जिलाभर में प्रथम स्थान मिला। इनको जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम ¨सह ने जगदीश शर्मा को बाकायदा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश के मात्र कुल्लू जिला में ही पहली बार विभाग की ओर से इस तरह से बेहतरीन कार्य करने वाले डिपो होल्डर को सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में इसमें खणीपांद के डिपो होल्डर गंभीर ¨सह ठाकुर दूसरे व डिपो होल्डर राम ¨सह तीसरे स्थान पर रहे। सरकार और खाद्य आपूर्ति विभाग ने डिपो होल्डरों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू की है। इस ऑनलाइन सिस्टम का कुल्लू जिला के डिपो होल्डर अच्छे तरीके से सरकार का राशन लोगों तक पहुंचा रहे हैं। जिला कुल्लू में 440 डिपो होल्डर हैं। इनमें बायोमीट्रिक मशीन के जरिए राशन कार्ड धारकों को रोशन मुहैया करवाने में शीशामाटी के डिपो होल्डर जगदीश शर्मा बेस्ट रहे और जिला में प्रथम स्थान हासिल किया। इन्होंने 83 प्रतिशत राशन बायोमीट्रिक के जरिए उपभोक्ताओं को दिया। इनके पास 499 कार्ड धारक हैं।
तीन स्थानों में नहीं नेटवर्क
जिला में तीन क्षेत्रों में नेटवर्क के चलते बायोमीट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल नहीं होता। जिसमें शाक्टी, तियून व रसोल शामिल है। इन स्थानों पर बायोमीट्रिक सिस्टम ऑफलाइन में इस्तेमाल किया जाता है। जिला के तीन डिपो होल्डर को बायोमीट्रिक प्रणाली में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। विभाग की ओर से भी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी डिपो होल्डरों को बायोमीट्रिक सिस्टम को अच्छे से लागू करने के लिए समय समय पर जागरूक किया जाता है।
-पुरुषोत्तम शर्मा, डीएफसी कुल्लू।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।