कुल्लू में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान
कुल्लू : सर्दियां शुरू होते ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं। ऐसे में गृहणि
संवाद सहयोगी, कुल्लू : सर्दियां शुरू होते ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं। ऐसे में गृहणियों का रसोई का बजट बिगड़ गया है। सब्जियों के दाम दोगुना बढ़ने से गृहणियों में रोष है। कुल्लू, मनाली, बंजार तथा ग्रामीण इलाकों में रसोई में शिमला मिर्च और गोभी आलू के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में आम लोगों ने सब्जियों को खाना छोड़ दिया है।
जिला में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। ¨भडी पहले 30 और अब 50 और शिमला मिर्च पहले 60 और अब 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। रोजमर्रा की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है। सब्जियों के बढ़ रहे दाम से अब लोग इन्हें खरीदने में पीछे हट रहे हैं। आसमान छू रहे दाम ने लोगों की जेबें ढीली कर दी है। सलाद व तड़के में अब टमाटर की खुशबू गायब होने लगी है। कुल्लू में सब्जियों के दाम में उछाल से लोग परेशान हैं। गृहणियों का तो रसोई का बजट ही बिगड़ गया है। आगामी दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ने की संभावना है। सब्जियों की आवक कम होने से मात्र स्थानीय किसान ही बाजार में सब्जियां बेच रहे हैं। इससे एकाएक इनके दाम में वृद्धि हुई है। बाजार में लोग मोल भाव करने के बाद ही सब्जी खरीदार रहे हैं। ¨भडी तक तो लोगों के हाथ ही नहीं पहुंच रहे हैं।
मंगलवार को बाजार में सब्जी खरीदने आए नरेश, सरोज, रोशन लाल, दीपिका, संजु, किरण, का कहना है कि सब्जी के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। लगता है कि अब उन्हें इनकी खरीद में कटौती करनी पड़ेगी। उनका कहना है कि सब्जियों के दाम नियंत्रण रखने के लिए स्थानीय प्रशासन को व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि कोई व्यापारी मनचाहे दामों न वसूल सके। स्थानीय प्रशासन द्वारा तय दामों को तो सब्जी बिक्रता ठेंगा दिखा रहे हैं। इसलिए अब सब्जी खरीदने में हिम्मत नहीं होती है।
एक महीने में दोगुने हो गए दाम
वैसे तो कुछ दिन पूर्व कुल्लू में ¨भडी के दाम 40 रुपये थे। अचानक इसके दाम में 10 रुपये और उछाल आया है। अब ¨भडी बाजार में 50 रुपये प्रतिकिलो बिक रही हैं। हर सब्जी के दाम में दस से 30 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। कुछ दिनों पूर्व बारिश और बर्फबारी होने से कुल्लू मंडी नेशनल हाइवे बंद रहने के कारण भी सब्जियों के दामों में उछाल आया है।
----
सब्जी के भाव (प्रति किलोग्राम)
सब्जी,पहले,अब
भिंडी,30,50 रुपये
मटर,100,120 रुपये
टमाटर,20,30 रुपये
शिमला मिर्च,60,80 रुपये
बैगन,40,40 रुपये
गोभी,50,60 रुपये
प्याज,30,30 रुपये
घीया,40,40 रुपये
आलू,20,40 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।