Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident News: कूल्लू में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो लोगों की मौत; तीन घायल

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:54 AM (IST)

    कुल्लू में भेखली मार्ग पर एक कार दुर्घटना में दो युवकों की मृत्यु हो गई और तीन घायल हो गए। मृतकों की पहचान आशीष और बालकृष्ण के रूप में हुई है। घायलों में रिपन ठाकुर साहिल और हिमांशु शामिल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार में पांच युवक सवार थे।

    Hero Image
    कूल्लू में कार दुर्घटनाग्रस्त (जागरण संवाददाता फोटो)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला मुख्यालय कल्लू के साथ लगते भेखली मार्ग में देर रात को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हुए हैं

    शव की पहचान 18 वर्षीय आशीष पुत्र डाबे राम गांव लहाशनी डाकघर छेंउर तहसील भुंतर जिला कुल्लू और 21 वर्षीय बालकृष्ण पुत्र चमन लाल गांव फगवाणा डाकघर चकुरठा तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

    जानकारी के मुताबिक, देर रात भेखली सड़क पर एचपी 58-3381 मारुति 800 कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह सड़क से करीब 25 से 30 फीट नीचे गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने सभी घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में तीन लोग घायल

    घायलों में 20 वर्षीय रिपन ठाकुर पुत्र रमेश चंद गांव व डाकघर धारा उप तहसील जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू, 18 वर्षीय साहिल पुत्र लक्ष्मण गांव व डाकघर धारा उप तहसील जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू, 19 वर्षीय हिमांशु पुत्र हीरालाल निवासी जरी को चोटें आई हैं। तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है

    जबकि मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया है और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव स्वजन को सौंपे जाएंगे। कार में पांच युवक सवार थे। इसमें एक व्यक्ति को ज्यादा चोटें आई हैं तथा दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है।