Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्लू: धूमधाम से PM मोदी का 75वां जन्मदिन मनाएगी भाजपा, रक्तदान, स्वच्छता अभियान और मैराथन का आयोजन

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:14 PM (IST)

    कुल्लू भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाएगी। 17 सितंबर को सेवा पखवाड़े के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रक्तदान शिविरों में 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। स्वच्छता अभियान और आत्मनिर्भर भारत नशा मुक्ति व फिट इंडिया पर मैराथन दौड़ भी होगी।

    Hero Image
    पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर कुल्लू भाजपा करेगी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस कुल्लू भाजपा की ओर से धूमधाम से मनाया जाएगा। भाजपा जिला कुल्लू के अध्यक्ष अमित सूद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल भारत के, बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने विकास और राजनीतिक दृष्टि से नए आयाम छुए हैं। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर कुल्लू जिला में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिन्हें सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा।

    इस दौरान रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कम से कम 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की मुहिम चलाई जाएगी। इसके साथ ही, आत्मनिर्भर भारत, नशा मुक्ति और फिट इंडिया की थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन होगा।