Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलभ शौचालय आपके लिए बंद है! HRTC के इस बस अड्डे पर 18 दिन से लगा ताला; यात्री परेशान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    कुल्लू के आनी में एचआरटीसी बस अड्डे का शौचालय पिछले 18 दिनों से बंद है जिससे यात्रियों और कर्मचारियों को भारी परेशानी हो रही है। पानी की आपूर्ति ठप होने और मोटर खराब होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। विभाग को बार-बार सूचित करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिससे लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    आनी बस अड्डे पर सुलभ शौचालय बंद, यात्री परेशान

    संवाद सहयोगी, आनी (कुल्लू)। उपमंडल मुख्यालय आनी स्थित एचआरटीसी बस अड्डे पर बना सुलभ शौचालय पिछले 18 दिनों से बंद पड़ा है। पानी की आपूर्ति ठप होने और चार माह से बस अड्डे में लगाई मोटर खराब होने के कारण शौचालय में ताला लगा दिया गया है। इस विभागीय लापरवाही का खामियाजा हर दिन यहां से गुजरने वाली सैकड़ों सवारियों, बस स्टैंड स्टाफ और निजी, सरकारी बसों के चालकों-परिचालकों को उठाना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचआरटीसी द्वारा लगाई गई मोटर बीते चार माह से खराब है, लेकिन सूचित करने के बावजूद इसे दुरुस्त करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।

    सुलभ शौचालय के रामपुर ज़ोन प्रभारी अजय सिंह का कहना है कि उन्होंने बार-बार एचआरटीसी प्रबंधन और जलशक्ति विभाग से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की गुहार लगाई, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि जब उपमंडल मुख्यालय स्थित बस अड्डे की यह दुर्दशा है, तो ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। हर माह एचआरटीसी को 500 रुपये पानी और 1000 रुपये बिजली का भुगतान करते हैं। सुविधा उपलब्ध करवाना एचआरटीसी का कर्तव्य है।

    रामपुर के आरएम अतुल गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पानी की कमी के कारण शौचालय बंद किया गया है, ताकि गंदगी न फैले और जलशक्ति विभाग से आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। जैसे ही पानी की आपूर्ति सुचारू होगी ताले खोल दिए जाएंगे।