स्वच्छता के प्रति महिलाओं का जागरूक होना जरूरी
संवाद सहयोगी कुल्लू लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलास्तर

संवाद सहयोगी, कुल्लू : लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम मनाया गया। इसमें उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि जिले में चलाए संवेदना अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। सीएमओ डा. सुशील चंद्र ने कोविड-19 वेक्सीन लगवाने के विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनिल शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुरजीत ठाकुर, महिला कल्याण मंडल की सदस्य शालिनी वत्स, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमारी व अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में गोदावरी, जुबेदा बोद्ध, ओजस्विनी सचदेवा, प्रियंका, शिवानी ठाकुर, रुचि कुमारी, मीना ठाकुर, गरिमा सूर्य, सुषमा देवी, आशा कुमारी, कुब्जा ठाकुर, आशा मंहत, शालिनी राय, अमीना महंत, निर्मला देवी, उमा पॉल, सपना शर्मा, रेणु गोस्वामी, कमलेश वर्मा, मंजुला, अंजना, वेदा, सलोचना, योगेश्वरी, अनिता, निर्मला, कांता, किमती देवी, सुमन, कुशाला, विद्या देवी, कला देवी, रेखा, रजनी, आली देवी व सुष्मिता को सम्मानित किया गया। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में आयोजित कार्यक्रम क अध्यक्षता डा. ओम हरि चर्तुवेदी उत्तरी सितोषण क्षेत्रीय केंद्र के प्रभारी (एनटीआरएस) गड़सा मौजूद रहे। केंद्र प्रभारी केसी शर्मा व महिला वैाज्ञानिक चंद्रकांता ने इनका स्वागत किया। इसमें जिला कुल्लू और मंडी के विभिन्न समूहों की 65 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया तथा स्वयं सहायता समूह ने प्रदर्शनी भी लगाई।
वहीं आयुर्वेदिक विभाग ने कलाकेंद्र में महिलाओं के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि शिविर में 99 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा दवाएं दी गई। शिविर में डा. जसविद्र कपूर, डा. नताशा, डा. बंदना, देवराज, वीना, खेम सिंह, मंगल चंद व किरण कुमारी मौजूद रहीं।
पतलीकूहल : कृषि विभाग नग्गर के आत्मा परियोजना के तहत पंचायत कटराईं में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें गोशाल चंद, पंचायत प्रधान गीता ठाकुर, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता वर्षा ठाकुर, वीना शर्मा, प्रोमिला शर्मा, तीरचंद, जगत राम व अमर सिंह, नीजू राणा, भीमसेन व कुलदीप चंद उपस्थित रहे।
गोविद वल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण क्षेत्रीय केंद्र मौहल में संस्थान के प्रमुख राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विज्ञानिक डॉ. केएस कंडवाल, डा. रेणू लता, डा. किशोर मौजूद रहे।
-----------------
महिलाओं को बांटे काढ़े के पैकेट
जागरण संवाददाता, मनाली : मनाली में ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर चेरिटेबल ट्रस्ट ने महिलाओं को सेनेटरी पैड, मास्क और काढ़ा वितरित किया। समारोह में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी छविद्र ठाकुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, ट्रस्टी रजनी ठाकुर, सेवानिवृत्त महिला एवं बल विकास सीडीपीओ निर्मला शर्मा, पार्षद चंद्रा पदान, अनिला डाबर, वर्षा ठाकुर, कल्पना ठाकुर, नसौगी वार्ड की बीडीसी सदस्य सुषमा, मनाली गांव की पंच उषा मौजूद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।