Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढालपुर मैदान में 10 जगह से ही मिलेगा प्रवेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 08:14 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में इस बार आने वाले लोगों व पर्यटकों को दस स्थानों से ही ढालपुर मैदान में प्रवेश मिलेगा।

    Hero Image
    ढालपुर मैदान में 10 जगह से ही मिलेगा प्रवेश

    कमलेश वर्मा, कुल्लू

    अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में इस बार आने वाले लोगों व पर्यटकों को ढालपुर सहित अन्य मैदानों में करीब 10 ही स्थानों से ही प्रवेश मिलेगा। जिला प्रशासन कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए मैदानों में बाड़बंदी करेगा।

    जिला प्रशासन उत्सव स्थलों के आसपास जगह-जगह थर्मल स्कैनिंग के लिए पंडाल लगाएगा जहां लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। पर्यटकों को वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र व आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। 15 से 21 अक्टूबर तक होने वाले उत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला कुल्लू प्रशासन सहित विभिन्न विभाग तैयारियों में जुटे हैं। बेशक पिछले साल की भांति इस बार भी कोरोना महामारी के कारण जहां देव परंपराओं तक ही सीमित होगा लेकिन उत्सव में आने वाले देवलू, हारियान, कारकूनों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी जरूरी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा लोगों को देवताओं के दर्शन करने के लिए कतार में चिह्नित स्थानों पर ही खड़े रहना होगा। जिला प्रशासन कुल्लू की ओर से गत वर्ष की भांति इस बार देवी देवताओं के साथ आने वालों व रथयात्रा में कम या ज्यादा लोगों के शामिल होने पर किसी भी तरह की बंदिशें नहीं हैं लेकिन ढालपुर सहित मैदान जहां पर देवी-देवताओं के स्थान हैं वहां पर लोगों की एंट्री से पहले वहां पर विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के पंडालों में लोगों की कोरोना वैक्सीन दस्तावेजों की चेकिग होगी।

    उधर, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि ढालपुर व अन्य मैदानों में सभी जगह से नहीं बल्कि लगभग 10 ही स्थानों से लोगों को अंदर आने की अनुमति मिलेगी।