Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा के कारण कुल्लू के तीन मार्गों पर फंसी HRTC की बसें, स्कूल-कॉलेज के छात्र परेशान; रोज हो रहा हजारों का नुकसान

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 10:52 AM (IST)

    कुल्लू जिले में आपदा के कारण HRTC की तीन बसें छमाहण, कमांद और भ्रैण मार्गों पर फंसी हुई हैं, जिससे परिवहन सेवाएं बाधित हैं। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से सड़कों की मरम्मत में देरी हो रही है, जिससे HRTC को प्रतिदिन भारी नुकसान हो रहा है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image

    कुल्लू जिला के तीन मार्ग पर फंसी है एचआरटीसी की बसें (फोटो: जागरण)

    दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। कुल्लू जिले में आपदा को बीते चार माह हो गए हैं लेकिन अभी तक हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो की तीन बसें मार्ग में फंसी हुई है। आपदा के दौरान भूस्खलन होने की वजह से एचआरटीसी की तीनों बसें अलग-अलग मार्गों पर फंसी हुई हैं, जिसमें छमाहण, कमांद और भ्रैण शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 अगस्त को तीनों बसें अगल अगल रूट पर भेजी गई थी। जिसमें बस नंबर एचपी 66-3440 छमाहण और एचपी 38-8470 कमांद, एचपी 66-6053 भ्रैण में फंसी हुई है।

    इन बसों को निकालने में लोक निर्माण विभाग की विफलता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानी हो रही है और कुछ क्षेत्रों में बस सेवाएं बाधित हो गई हैं। इन क्षेत्रों में स्कूल, कालेज के बच्चों को हर दिन बसें न चलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    सड़क बहाल नहीं होने से हिमाचल पथ परिवहन निगम को भी भारी घाटा सहना पड़ रहा है। पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो की ओर से प्रतिदिन 20 हजार से अधिक का नुकसान हो रहा है।

    हैरानी की बात है कि लोक निर्माण विभाग जिला कुल्लू की तीन सड़कों को अभी तक बहाल नहीं कर पाया है। जिससे निगम की बसें कुल्लू के दुर्गम इलाकों में फंसी हुई है। सड़कें भू-स्खलन की जद में आ गई है। ऐसे में बसों को निकाल पाना हिमाचल पथ परिवहन निगम को को सिरदर्द बना हुआ है।

    कुल्लू जिला में आपदा के बाद आज भी ग्रामीण लोग या तो पैदल सफर करने को मजबूर है या फिर निजी वाहन में अतिरिक्त पैसे देकर सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीण सुर, दीपक, नरेश कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्र में अभी भी आपदा के जख्म हरे हैं।हम लोग दिक्कत झेल रहे हैं किसी को भी हमारी परवाह नहीं है।

    कुल्लू आरएम डीके नारंग ने कहा कि कुल्लू के तीन सड़क मार्ग में हमारी तीन बसें अभी भी फंसी हुई है। लोक निर्माण विभाग को इस बारे कई बार सूचित किया लेकिन अभी तक मार्ग बहाल नहीं हो पाया।

    कुल्लू के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि छमाहण सड़क मार्ग को दो दिनों में बहाल कर दिया जाएगा जबकि भ्रैण में लगभग 32 डंगे लगने है जैसे ही सरकार से पैसा आएगा मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा। कमांद मार्ग की बहाली का कार्य चल रहा है।