Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: कुल्लू में हिट एंड रन का मामला सॉल्व, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    बुधवार को कटराईं में एक राहगीर को कुचलकर भागने वाले वाहन को पतलीकूहल पुलिस ने खोज निकाला। सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान हुई जिसका नंबर एचपी 66-3875 है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मालिक लाभचंद को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की।

    Hero Image
    कटराईं हिट एंड रन मामले में वाहन की हुई शिनाख्त, चालक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, पतलीकूहल। बुधवार को कटराईं में हाईवे पर राहगीर को कुचलकर फरार हुए वाहन को पतलीकूहल पुलिस द्वारा ट्रेस कर लिया गया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पतलीकूहल इंद्र सिंह ने बताया कि व्यक्ति को कुचल कर फरार हुए वाहन की शिनाख्त कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस द्वारा इसे ट्रेस किया गया। वाहन का नंबर एचपी 66- 3875 और मालिक का नाम लाभचंद पुत्र चूहड़ु राम निवासी गांव कहुधार ,डाकघर ढालपुर, जिला कुल्लू है।

    पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।