Himachal News: कुल्लू में हिट एंड रन का मामला सॉल्व, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बुधवार को कटराईं में एक राहगीर को कुचलकर भागने वाले वाहन को पतलीकूहल पुलिस ने खोज निकाला। सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान हुई जिसका नंबर एचपी 66-3875 है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मालिक लाभचंद को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की।

संवाद सहयोगी, पतलीकूहल। बुधवार को कटराईं में हाईवे पर राहगीर को कुचलकर फरार हुए वाहन को पतलीकूहल पुलिस द्वारा ट्रेस कर लिया गया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पतलीकूहल इंद्र सिंह ने बताया कि व्यक्ति को कुचल कर फरार हुए वाहन की शिनाख्त कर ली गई है।
क्षेत्र में अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस द्वारा इसे ट्रेस किया गया। वाहन का नंबर एचपी 66- 3875 और मालिक का नाम लाभचंद पुत्र चूहड़ु राम निवासी गांव कहुधार ,डाकघर ढालपुर, जिला कुल्लू है।
पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।