Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात का रौद्र रूप देख कुल्लू-मनाली आने से कतराने लगे सैलानी, होटलों की आक्यूपेंसी में गिरावट

    Himachal Tourism मनाली में लगातार बारिश के कारण पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है। भूस्खलन और बाढ़ के कारण पर्यटकों की संख्या में कमी आई है जिससे होटलों में आक्यूपेंसी घट गई है। हालांकि ट्रैकिंग के शौकीनों की संख्या बढ़ी है और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान में गतिविधियां तेज हैं। पर्यटन कारोबारियों को 15 जुलाई तक मौसम ठीक रहने पर सुधार की उम्मीद है।

    By Devender Singh Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    मनाली कीरतपुर फोरलेन पर टनल नंबर 13 के पास बंद पड़ा मार्ग।

    जागरण संवाददाता, मनाली। Himachal Tourism, बरसात से पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन कारोबार लुढ़क गया है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है तथा नदी नालों में बाढ़ आ रही है। हालांकि कुल्लू मनाली में हालात सामान्य है, लेकिन बारिश से पैदा हुए हालात को देखकर पर्यटक मनाली आने को सोचने पर मजबूर हो रहा है। होटलों में आक्यूपेंसी घटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि ट्रैकिंग के शौकीनों की पहाड़ों में कदमताल ने बढ़ी है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान सहित ट्रैकिंग से जुड़े ट्रेवल एजेंट इन दिनों व्यस्त हैं। ट्रैकिंग के लिए इस साल विदेशी पर्यटक भी दिख रहे हैं। होटलों में भी 35 से 40 प्रतिशत आक्यूपेंसी चल रही है, लेकिन बारिश का कहर ऐसा ही रहा तो आक्यूपेंसी ओर भी घट सकती है। कुल्लू मनाली में इस बार भारी बारिश हो रही है। बादल फटने की घटनाएं समय से पहले ही हो रही है। आज रोहतांग दर्रे की ओर मात्र 215 पर्यटक वाहन ही रवाना हुए।

    पर्यटन कारोबारी विक्रम, हैप्पी व बंशी ने बताया कि अब तक हुई बरसात ने प्रदेश सहित कुल्लू जिला के विभिन्न स्थानों पर अपना पूरा कहर बरपाया है। हालांकि मनाली विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल अब तक बरसात से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बरसात का सीधा असर मनाली के पर्यटन कारोबार पर देखने को मिल रहा है।

    ट्रैकिंग से जुड़े पर्यटन कारोबारी रूप चन्द नेगी, रोशन ठाकुर, लुदर व पूर्ण चन्द ठाकुर ने बताया कि ट्रैकिंग कारोबार ने गति पकड़ी है। 20 जुलाई तक ट्रैकिंग कारोबार के बेहतर रहने की उम्मीद है। होटल एसोसिएशन मनाली के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि बरसात के चलते पर्यटन कारोबार धीमा है। मौसम ठीक रहा तो पर्यटन कारोबार 15 जुलाई तक बेहतर रहेगा।