Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Rain: ब्यास नदी में बाढ़ आने से तबाही, नेहरुकुंड से कुल्लू तक भारी नुकसान, दुकानें व रेस्तरां बहे

    मनाली में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में आई बाढ़ से पलचान और नेहरुकुंड से कुल्लू तक भारी नुकसान हुआ है। बाहंग में दुकानें और रेस्तरां बह गए सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और मनाली-कुल्लू राजमार्ग को भी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ से तिब्बती कॉलोनी वोल्वो स्टैंड और रायसन जैसे इलाके प्रभावित हुए हैं जिससे सड़कें बंद हो गई हैं।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    ब्यास नदी में बाढ़ आने से तबाही, नेहरुकुंड से कुल्लू तक भारी नुकसान। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, मनाली। ब्यास नदी में भयंकर बाढ़ आने से पलचान व नेहरुकुंड से कुल्लू तक भारी नुकसान हुआ है। बाहंग में दुकानें व रेस्तरां बहा गए हैं। जगह जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। मनाली कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी नुकसान हुआ है। रविवार से बारिश का क्रम जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार रात को को बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। मनाली पुलिस देर रात तक सायरन बजाकर नदी किनारे रहने वालों को सावधान करती रही। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा व डीएसपी केडी शर्मा देर रात तक हालात का जायजा लेते रहे। भारी बारिश का कहर अभी भी जारी है जिस कारण नदी किनारे रहने वालों की सांसे थम गई है।

    ब्यास नदी में आई बाढ़ के पानी ने बाहंग, तिब्बती कॉलोनी, वोल्वो स्टैंड, आलू ग्राउंड, क्लॉथ, बिंदु ढोग़, 18 मील व रायसन क्षेत्र को नुकसना पहुंचाया है। तिब्बती कालोनी, वोल्वो स्टेंड, बिंदु ढोग़, रायसन में सड़क पूरी तरह पानी में बह गई है।

    जिससे कुल्लू मनाली मार्ग जगह जगह पूरी तरह बंद हो गया है। हालांकि अभी मनाली बाया नग्गर मार्ग पर यातायात शुक्रिया है लेकिन हालात को देखते हुए उसके भी बंद होने की आशंका बनी हुई है।

    नदी के साथ साथ सभी सहायक नदियों और नालों में बाढ़ आ गई है। ब्यास नदी सहित, अंजनी महादेव, शनाग, मनालसु, अलेऊ, जगतसुख, छकी, हरिपुर, बड़ाग्रां व फोजला नाले प्रचंड है। मनाली के मनालसु नाली में भयंकर बाढ़ आने से जल शक्ति विभाग के प्लांट को भी नुकसान पहुंचा है। सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मनाली शहर में पानी की आपूर्ति सोमवार से प्रभावित है।

    लगातार ब्यास नदी में बढ़ रहे पानी से नदी किनारे रहने वाले लोग सहम उठे हैं। बाहंग में अधिकतर दुकानें खाली की जा रही है। नेहरूकुंड से रायसन तक नदी किनारे रहने वाले अधिकतर लोग घरों को खाली कर थे है। बाढ़ का सबसे अधिक खतरा नेहरुकुंड, बाहंग, वोल्वो स्टेंड, रांगडी, आलू ग्राउंड, बरान, 16 मील , 15 मील, पत्लीकुहल, रायसन व सेऊबाग में रहने वाले लोगों को हो गया है।

    मनाली लेह मार्ग भी हिमपात व बारिश के कारण जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। मनाली के समीप तिब्बती कालोनी, धुंधी, पागलनाला में सड़क बंद है जबकि बारालाचा व तंगलंगला में हिमपात से मनाली लेह व शिंकुला में हिमपात से मनाली जांस्कर मार्ग बंद हो गया है।

    मनाली में लगातार हो रही बारिश से हालात चिंताजनक बने हुए है। पुलिस व प्रशासन सतर्क है तथा हालात पर नजर रखे हुए है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है। पुलिस की गाड़ी सायरन बजाकर लोगों को सतर्क कर रही है।

    बाढ़ के कारण जगह जगह सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बारिश थमने के बाद राहत कार्य शुरू किए जाएंगे। खतरे वाले स्थान में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में भेजा जा रहा है।

    - रमण शर्मा एसडीएम मनाली