Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ह‍िमाचल में बढ़ी शीतलहर, केलंग में माइनस पहुंचा तापमान

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 01:47 PM (IST)

    बार‍िश को तरस रहे ह‍िमाचल प्रदेश में अब शुष्‍क ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। बारि‍श व बर्फबारी को तरस रहे ह‍िमाचल में अभी भी 24 द‍िसंबर तक बार‍िश्‍ा की कोई उम्‍मीद नहीं है।

    मनाली [जेएनएन] : दो माह से अधिक समय से बारिश को तरस रहे हिमाचल प्रदेश में अब शुष्क ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। बारिश व बर्फबारी को तरस रहे हिमाचल में अभी भी 24 दिसंबर तक बारिश्ा की कोई उम्मीद नहीं है। इससे ठंड के साथ साथ मंडी व ऊना जिलों सहित कई स्थानों में सुबह धुंध भी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हिमाचल में इस बार कम होगा गेहूं का उत्पादन!

    जिला कुल्लू व लाहुल स्पीति में लगातार तापमान कम हो रहा है। कुल्लू व लाहुल स्पीति जिलों को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे सहित घाटी के कई पहाड़ जमने लगे है। पहाड़ो से निकलने वाले झरने ठोस बर्फ में तबदील होने लगे है। बहते झरनों के जम जाने से केलांग-मनाली मार्ग में अब सफर करना जोखिम भरा हो गया है। सड़क पर पानी जमने से दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। एनवाईके केलांग के तिंनन एडवेंचर स्पोर्ट क्लब के युवाओं ने श्रमदान कर सड़क में जमे पानी को हटाया और सड़क की हालत कुछ सुधारी है।

    पढ़ें: हिमाचल में बादल जगा रहे उम्मीद, पर बारिश के आसार नहीं

    आज धूप ठीक होने से रोहतांग दर्रे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रही। मनाली से दर्जनों छोटे वाहन लाहुल की ओर रवाना हुए है जबकि लाहुल से भी मनाली की और वाहनों का आना लगा हुआ है। एचआरटीसी की बस सेवा भी अभी जारी है। कोकसर वचाब दल के प्रभारी लुदर ने बताया कि सड़क पर पानी जमने से मार्ग में
    जोखिम बढ़ा है। वहीं, मंडी में सुबह धुंध से वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ रहा है।

    तस्वीरें : हिमाचल में कहीं बर्फबारी, कहीं बारिश बर्फबारी का इंतजार

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: