Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: शिमला के शिवा केशवन को मिला राष्ट्रपति भवन से न्योता, 'एट होम' कार्यक्रम में होंगे शामिल; पेरिस ओलंपिक में निभा रहे बड़ी जिम्मेदारी

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 03:31 PM (IST)

    भारत के पहले ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन (Shiva Keshavan) को राष्ट्रपति भवन से एट होम कार्यक्रम के लिए न्योता मिला है। वह फिलहाल पेरिस ओलंपिक में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन से आए न्योते को उनके माता-पिता ने स्वीकार किया है। शिवा केशवन अपने करियर में छह बार ओलंपिक खिलाड़ी रहे हैं। एट होम कार्यक्रम के निमंत्रण को लेकर उनके परिजन काफी ज्यादा खुश हैं।

    Hero Image
    शिवा केशवन को राष्ट्रपति भवन से मिला निमंत्रण (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मनाली। मनाली के पहले ल्यूज खिलाड़ी रहे अर्जुन अवार्डी शिवा केशवन इस बार 15 अगस्त की शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले 'एट होम' कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्हें राष्ट्रपति भवन की ओर से निमंत्रण मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति भवन की ओर से आए निमंत्रण को उनके माता पिता ने स्वीकार कर लिया है। शिवा इन दिनों पेरिस में है और वहां चल रहे ओलंपिक में डिप्टी मिशन द चीफ की बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

    मनाली के लोगों में खुशी का माहौल

    वह भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग के सदस्य होने के साथ साथ इंडिया ओलंपिक स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन की एडोक के अध्यक्ष भी हैं। शिवा केशवन की माता रोसालबा व पिता सुधाकरन ने बताया कि शिवा केशवन के नाम राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण पत्र आया है।

    केशवन को राष्ट्रपति भवन से न्योता मिलने से मनाली के लोगों में खुशी का माहौल है। मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ सहित स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के अध्यक्ष रुप चन्द नेगी, आइस केटिंग इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, हिप्र विंटर गेम्स के अध्यक्ष लुदर चन्द ठाकुर सहित शिवा के दोस्त विशाल मेहरा ने बधाई दी।

    यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: प्रकाश पादुकोण ने लक्ष्य सेन की हार के बाद निकाला गुस्सा, मेडल मैच हारने के बाद कहा- 'अब बहुत हो गया'

    6 बार खेल चुके हैं ओलंपिक

    ओलंपिक खिलाड़ी शिवा केशवन हिमाचल प्रदेश से मनाली के रहने वाले हैं। केशवन का जन्म 25 अगस्त 1981 को मनाली में हुआ। वह छह बार ओलंपिक खिलाड़ी रहे हैं। शीतकालीन खेलों में भारत का पहले ल्यूज खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहली बार 1998 शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया तथा 2018 शीतकालीन ओलंपिक उनके जीवन का अंतिम ओलंपिक रहा।

    एशिया कप व एशियाई चैम्पियनशिप में प्रदर्शन

    स्वर्ण 2011 नगानो पुरुष एकल

    स्वर्ण 2012 नगानो पुरुष एकल

    स्वर्ण 2016 नगानो पुरुष एकल

    स्वर्ण 2017 अल्टेनबर्ग पुरुष एकल

    रजत 2009 नगानो पुरुष एकल

    रजत 2013 नगानो पुरुष एकल

    रजत 2014 नगानो पुरुष एकल

    रजत 2015 नगानो पुरुष एकल

    कांस्य 2005 नगानो पुरुष एकल

    कांस्य 2008 नगानो पुरुष एकल

    यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम खत्म करेगी चार दशक का सूखा , नीरज चोपड़ा भी बिखरेंगे जलवा! जानिए 11वें दिन का पूरा शेड्यूल