Himachal Fire: कुल्लू के पतलीकूहल वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, दूर से दिखाई दे रहीं लपटें
पतलीकूहल वन क्षेत्र में जो हिमाचल के कुल्लू में आता है। वहां आज तड़के भीषण आग लग गई है। आग वन क्षेत्र में धू-धूकर जल रही है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए वीडियो में वन क्षेत्र में लगी आग को देखा जा सकता है। इस आग से जान-माल का कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

एएनआई, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के पतलीकूहल वन क्षेत्र में आज तड़के भीषण आग लग गई। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग वन क्षेत्र में धू-धूकर जल रही है। आग बेहद भीषण मालूम पड़ रही है। फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है...
#WATCH | Himachal Pradesh: A massive fire broke out in the Patlikuhal forest area of Kullu. Further details awaited. pic.twitter.com/4NCfEpoDpx
— ANI (@ANI) December 25, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।