कुल्लू: सैंज घाटी में एक्शन में सेना, बाढ़ से कटे गांवों तक हेलीकॉप्टर से पहुंचा राशन
कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल की सैंज घाटी में शाकटी और मरोड़ गांव सड़क संपर्क बाधित होने के कारण राशन की कमी से जूझ रहे थे। प्रशासन ने सेना के हेलीकॉप्टर से इन दुर्गम क्षेत्रों में राशन पहुंचाया ताकि लोगों को खाने-पीने की दिक्कत न हो। बाढ़ के चलते इन गांवों का संपर्क कट गया था।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। हिमाचल में बरसात के मौसम में तबाही मचाई है। जिला कुल्लू में मानसून का कहर जारी है। लंबे समय के बाद कुल्लू जिले में शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में मौसम साफ रहा। ऐसे में राहत कार्यों में भी तेजी लाई गई है।
इसी कड़ी में कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल की सैंज घाटी के शाकटी और मरोड़ गांव के लिए सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन भेजा गया है। ताकि वहां लोगों को खाने-पीने की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
लगभग डेढ़ माह पहले आई बाढ़ के चलते दोनों गांव का संपर्क कट गया था और लोगों को राशन सहित अन्य दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। कुल्लू प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार सुबह सैंज घाटी के शाकटी गांव के लिए राशन की 13 बैग और मरोड़ गांव में छह बैग राशन सेना के एम-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयर ड्रॉप किया गया।
इससे पहले भी प्रशासन के द्वारा कई इलाकों में पैदल राशन पहुंचाया गया और कई जगह पर घोड़ा खच्चर की भी मदद ली गई है। अब घाटी में मौसम साफ होने की स्थिति के बाद बड़े वाहनों की आवाजाही को भी शुरू किया जाएगा।
ताकि बंजार और सैंज के विभिन्न इलाकों में राशन पहुंच सके, क्योंकि राशन नहीं होने से क्षेत्र के लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस साल मानसून सीजन में 20 जून से चार सितंबर तक भारी बारिश से नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।