Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश का शिक्षा ढांचा देशभर में श्रेष्ठ : गोविद ठाकुर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 10:17 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कुल्लू शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पर्वतीय एवं कठिन भौगो

    Hero Image
    प्रदेश का शिक्षा ढांचा देशभर में श्रेष्ठ : गोविद ठाकुर

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पर्वतीय एवं कठिन भौगोलिक परिस्थतियों वाला राज्य होने के बावजूद यहां का शिक्षा ढांचा देशभर में अव्वल है। 70 लाख की आबादी पर 16 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बच्चों को घर-द्वार के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश में शिक्षक-छात्र अनुपात देशभर में श्रेष्ठ है। शिक्षा मंत्री वीरवार को कुल्लू के अटल सदन में जिला के मेधावियों को लैपटाप वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। कुल्लू तथा मनाली विधानसभा क्षेत्रों के 775 विद्यार्थियों को लैपटाप वितरित किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते रोज मंडी से प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप वितरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में 19,847 विद्यार्थी जुड़े। वर्तमान सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है और अनेक नए स्कूल खोले अथवा अपग्रेड किए हैं। हिमाचल प्रदेश में एक केवल एक विश्वविद्यालय था और अब मुख्यमंत्री ने दूसरा राज्य विश्वविद्यालय मंडी में खोला है। इसके अंतर्गत मंडी, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, बिलासपुर जिलों के 141 कालेज शामिल हैं।

    राष्ट्रीय नीति-2020 पर चर्चा करते हुए गोविद ठाकुर ने कहा कि देश के बच्चों को दुनिया का हर ज्ञान देकर उन्हें वैश्विक नागरिक बनाना नीति का उद्देश्य है। नीति के तहत शिक्षा का मौजूदा स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा। अब जमा दो पद्धति व्यवहार में नहीं रहेगी, बल्कि पांच जमा तीन जमा तीन जमा चार का ढांचा विकसित होगा। इसके तहत तीन साल में बच्चा प्री-नर्सरी दे दाखिल होगा। चार साल में नर्सरी व पांच साल में केजी की पढ़ाई करेगा। छठे साल में पहली कक्षा में जाएगा। सरकारी और निजी स्कूलों में अंतर नहीं रहेगा। लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना पसंद करेंगे।

    प्रदेश के 4787 स्कूलों में प्री-नर्सरी की कक्षाएं आरंभ कर दी गई हैं और आने वाले समय में सभी प्राइमरी स्कूलों में यह व्यवस्था पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी। पूर्व सांसद महेश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष एचपीएमसी राम सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल शर्मा, उपनिदेशक निरीक्षण देवेंद्र, दानवेंद्र सिंह पार्षद, भाजपा मंडलाध्यक्ष ठाकुर चंद, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी व अभिभावक समारोह में उपस्थित थे।