Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात

    By Edited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 12:56 PM (IST)

    जून-जुलाई में बर्फ के दीदार करवाने वाले रोहतांग दर्रे ने बर्फ की हल्की चादर ओढ़ ली है। रोहतांग सहित बारालाचा दर्रे में दो द‍िन से हल्का हिमपात हो रहा है।

    मनाली [जेएनएन] : देश व दुनिया के पर्यटकों को जून-जुलाई में बर्फ के दीदार करवाने वाले रोहतांग दर्रे ने बर्फ की हल्की चादर ओढ़ ली है। रोहतांग सहित बारालाचा दर्रे में दो दिन से हल्का हिमपात हो रहा है। हालांकि अभी तक मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन मौसम के करवट बदलने से इस मार्ग पर जोखिम बढ़ गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से लाहुल की चोटियो पर ट्रैकिंग कारोबार भी सिमटने लगा है। मौसम के तेवर से मनाली की ऊझी घाटी सहित लाहुलियों की चिंता बढ़ गई है। लाहुल में इन दिनों आलू का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है, जबकि मनाली की ऊझी घाटी के लोग घास कटाई के काम में जुटे हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ग्लेशियर पिघलने से स्पीति में बनी 273 झीलें

    बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार, दारचा की पहाडि़यों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, कुंजुम जोत, दारचा की पहाडि़यों सहित नीलकंठ जोत की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लद्दाख पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मे भी बर्फबारी हुई है। मौसम के करवट बदलते ही मनाली और लाहुल मे ठंड बढ़ गई है।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: