Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन नगरी मनाली में मार्च 2020 तक कूड़े से तैयार होगी बिजली, पूरे जिले का कूड़ा लगेगा ठिकाने

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Dec 2019 04:07 PM (IST)

    मार्च 2020 से पहले पर्यटन नगरी मनाली से निकलने वाले कूड़े कचरे से बिजली बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    पर्यटन नगरी मनाली में मार्च 2020 तक कूड़े से तैयार होगी बिजली, पूरे जिले का कूड़ा लगेगा ठिकाने

    मनाली, जागरण संवाददाता। मार्च 2020 से पहले पर्यटन नगरी मनाली से निकलने वाले कूड़े कचरे से बिजली बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। यह बात वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर नर कूड़ा सयंत्र केंद्र मनाली का दौरा करने के बाद कही। उन्होंने कहा नगर परिषद मनाली की पहल रंग ला रही है। कूड़े कचरे से बिजली बनाने के लिये प्रदेश सरकार भी नप मनाली का हर संभव सहयोग करेगी। मनाली में इस प्लांट के लग जाने से मनाली ही नहीं समस्त जिला कुल्लू में कूड़े का समाधान होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन नगरी मनाली नए स्वरुप में नजर आएगी। शहर व आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी कूड़ा कचरा देखने को नहीं मिलेगा। मंत्री ने कहा मनाली के रांगड़ी में कूड़ा संयंत्र केंद्र मे कूड़े के निष्पादन का काम शुरू हो गया है। कूड़े से आरडीएफ को तैयार करके एसीसी सीमेंट फेक्टरी बरमाणा भेजा जा रहा है। रांगड़ी में कूड़े से पैदा होने वाली दुर्गंध के चलते इसे गंदगी का दरबार कहा जाता था लेकिन प्रदेश सरकार के सहयोग से नप मनाली ने दुर्गंध खत्म कर इसे आकर्षक बना दिया है।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा मार्च 2020 तक यहां बिजली का उत्पादन शुरू किया जाएगा। वन मंत्री ने कहा पर्यटन स्थल मनाली को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने के लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा मनाली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और अनछुए पर्यटन स्थलों को भी प्रदेश सरकार विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मंत्री ने कहा कि  वितीय वर्ष 2019-20 के लिए जारी मनाली विधानसभा क्षेत्र की विधायक निधि के अंतर्गत जयराम सरकार ने पहली तिमाही के लिए विभिन्न योजनाओं की राशि को मंजूरी दी है।

    मंत्री ने कहा ग्राम पंचायत कराडसु के खलटू गांव में अनुसूचित जाति बस्ती में सामुदायिक केंद्र निर्माण के लिए दो लाख रुपये व ग्राम पंचायत प्रीणी के शामीनाला गांव मर रास्ते के निर्माण के लिए एक लाख स्वीकृत हुआ है। क्षेत्र में विकास कार्य को गति एवं हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार वचनबद्ध है।