Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में तीन जगह बादल फटने से भीषण तबाही, अब तक 241 की मौत; आज बारिश का फिर दिखेगा तांडव

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:02 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में तीन स्थानों पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है जिसमें कुल्लू शिमला और लाहौल-स्पीति शामिल हैं। कुल्लू में पुल बह गए और बागीपुल बाजार खाली कराना पड़ा। शिमला में बाढ़ से पुल मकान दुकानें और बाग बह गए जिससे तीन पंचायतों का संपर्क टूट गया। लाहौल-स्पीति में भी पुल बहने से फसलों और सड़कों को नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    हिमाचल में तीन जगह बादल फटने से भीषण तबाही (एजेंसी फोटो)

    जागरण टीम, कुल्लू। हिमाचल में तीन जगह बादल फटने से भारी क्षति हुई है। श्रीखंड महादेव के पास बादल फटने से बुधवार शाम कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल की कुर्पन खड्ड का जलस्तर बढ़ने से दोगुड़ा पुल बह गया और बागीपुल बाजार को खाली करवाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के पंद्रह बीस क्षेत्र की फांचा पंचायत की नंती खड्ड में बाढ़ आने से चार पुल, दो मकान, पांच दुकानें, दो शेड, सेब के बागीचे व जमीन बह गई है।

    सात मकानों, पांच दुकानों, सात शेड व बिजली के छोटे प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। खड्ड में एक एंबुलेंस व एचआरटीसी की बस फंस गई है और तीन पंचायतों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है।

    कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के बठाहड़ की तीर्थन नदी में बादल फटने से आई बाढ़ से चार काटेज और तीन से चार वाहन बह गए हैं। इसके बाद भीमड़वारी से बागीपुल तक के क्षेत्र को खाली करवा दिया गया है।

    लाहुल-स्पीति जिले की मयाड़ घाटी में मंगलवार शाम बादल फटने से तीन पुल बहे हैं। फसलों को नुकसान पहुंचने के साथ सड़क व जमीन भी बही है। नाले के साथ वाले कुछ घरों को नुकसान हुआ है। करपट, चांगुट व उडगोस नालों पर बने पुल बह गए हैं और मयाड़ नाले पर बना पुल डूब गया है।

    होजो नाले में आई बाढ़, सतलुज में बनी झील

    किन्नौर जिले में बुधवार को भारी वर्षा के बाद पूह के ऋषि डोगरी के होजो नाले में बाढ़ आने से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के लिए सड़क बना रही कंपनी का पूरा परिसर जलमग्न हो गया और कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई।

    पूह की उठाऊ जल परियोजना भी क्षतिग्रस्त हो गई है। होजो नाले के मलबे और पानी ने सतलुज नदी का बहाव रोक दिया है।

    इससे यहां पर नदी में झील बन गई है। इस झील का पानी किन्नौर व शिमला जिले के निचले क्षेत्रों के लिए बड़ा खतरा बन गई है। प्रशासन झील और सतलुज के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रामपुर में सतलुज नदी के किनारे के घरों को खाली करवा दिया है।

    कुल्लू जिले में श्रीखंड महादेव के पास बादल फटने के बाद बाढ़ आने से डूबा शिमला जिले के रामपुर उपमंडल का गानवी बस स्टैंड। नंती खड्ड में आई बाढ़ से चार पुल बह गए हैं l जागरण

    चंबा, कांगड़ा और मंडी में आज भारी से भारी वर्षा की चेतावनी

    चंबा, कांगड़ा व मंडी जिले में 14 अगस्त को भारी से भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

    15 से 19 अगस्त तक किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़ अन्य सभी जिलों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर बाद शिमला शहर में हल्की वर्षा शुरू हुई और रातभर वर्षा होती रही।