औट रूट की बसें सैंज बाजार से होकर चलाई जाएं
संवाद सहयोगी सैंज औट-सैंज रूट की बसें सैंज बाजार से होकर न गुजरने के कारण सैंज घाट
संवाद सहयोगी, सैंज : औट-सैंज रूट की बसें सैंज बाजार से होकर न गुजरने के कारण सैंज घाटी के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सैंज बाजार में लोगों को यातायात जाम से न जूझना पड़े इसके लिए पुलिस ने वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था की है लेकिन वनवे ट्रैफिक के कारण औट-सैंज रूट पर चलने वाली बसों के लिए यात्रियों को दो किलोमीटर का पैदल सफर करके बस सुविधा मिल रही है।
सैंज घाटी को राष्ट्रीय राजमार्ग व घाटी से बाहर जोड़ने वाला एकमात्र सैंज-औट मार्ग सैंज बाजार के बीच से होकर गुजरता है। इसमें दिनभर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। बाजार में बढ़ते यातायात को देखते हुए पुलिस ने जाम को कम करने के लिए वनवे ट्रैफिक लागू किया है जिसके चलते मालवाहक व बसें सियारनु देवता से बोद्लीमाता बाईपास होकर निकलते हैं। पुलिस की इस व्यवस्था के बाद बाजार में जाम की समस्या तक कम तो हुई लेकिन औट व लारजी की तरफ से सैंज, नालागढ़, गैमन गेट सहित साथ लगती जगहों पर आने-जाने वाले यात्रियों को करीब दो किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव देवेंद्र शर्मा, हैप्पी व राजकुमार का कहना है कि औट से सैंज आने वाली बसों को अनावश्यक रूप से करीब तीन किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है। इससे बाजार में आने वाली सवारियों को भी पीठ पर सामान उठाकर पैदल करीब दो किलोमीटर सफर करना पड़ रहा है। घाटी की 17 पंचायतों के लोगों ने मांग की है कि बसों को बाईपास की बजाय नालागढ़ होते हुए मुख्य बाजार से ही चलाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।