बिना शिक्षक बच्चों को पढ़ाने पहुंच गया था बीएड प्रशिक्षु
संवाद सहयोगी कुल्लू राजकीय माध्यमिक स्कूल शमशी में बीएड प्रशिक्षु बिना शिक्षक से बच्चों को
संवाद सहयोगी, कुल्लू : राजकीय माध्यमिक स्कूल शमशी में बीएड प्रशिक्षु बिना शिक्षक से बच्चों को पढ़ाने कक्षा में गया था। जांच में यह बात सामने आई है। आरोपित बीएड प्रशिक्षु प्रथम वर्ष में पढ़ता है। इन दिनों प्रथम वर्ष के बीएड प्रशिक्षु पठन विकास एवं अनुश्रवण का अवलोकन करने स्कूलों में जा रहे हैं। आरोपित प्रणव भी इसके लिए शमशी स्कूल जाता था। उसकी मां शमशी स्कूल में टीजीटी हैं।
नियमानुसार प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु कक्षा में शिक्षक की पठन विधि का अवलोकन कर उसके आधार पर पाठ योजना तैयार करते हैं। आरोपित की मां ने खुद कक्षा में जाने के बजाय बेटे को भेज दिया था और उसने तैश में आकर 30 विद्यार्थियों को बेरहमी के साथ पिटाई कर दी थी। मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से मौहल स्कूल के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में गठित टीम शमशी स्कूल पहुंची। टीम ने विद्यार्थियों अभिभावकों, विद्यालय प्रभारी, शिक्षकों, एसएमसी के अध्यक्ष के बयान कलमबद्ध किए। बीएड प्रशिक्षु की पिटाई से विद्यार्थियों की पीठ, बाजू, हाथ, पांव में चोटें आई। अभिभावक व एसएमसी अब शिक्षिका को यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक भी शमशी स्कूल पहुंचे और विद्यार्थियों से बातचीत की। इसमें एक बच्चे का एक्सरे नहीं हुआ था। उसका एक्सरे करवाया गया। अब जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होना तय है। कुल्लू के शमशी स्कूल में सोमवार को जांच टीम मौके पर गई और सभी लोगों के बयान दर्ज किए गए। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। जो भी उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश होंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-सुरजीत राव, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।