Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu School Bus Accident: कुल्लू में बंजार के घियागी में बड़ी दुर्घटना, 50 मीटर खाई में जा गिरी स्कूल बस; सात बच्चे घायल

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 01:08 PM (IST)

    कुल्लू के बंजार (Kullu School Bus Accident) में एक स्कूल बस 50 मीटर खाई में जा गिरी। इस बस में करीब 7 बच्चे सवार थे। घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बच्चों को भी मामूल चोट आई है। खबर पर अन्य विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

    Hero Image
    कुल्लू में खाई में जा गिरी स्कूल की बस, सात बच्चे घायल

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला कुल्लू के बंजार में निजी स्कूल बस के गिरने इसमें सवार सात बच्चे घायल हुए हैं। बस बंजार के घियागी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस बंजार के एमपीएस स्कूल की थी। हादसे के दौरान बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में सवार स्कूल के बच्चों को बस से बाहर निकाला इसके बाद निजी वाहन में बच्चों को बंजारा अस्पताल ले जाया गया।

    थाना बंजार के अंतर्गत समय करीब सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर घियागी में एक निजी मिनेर्वा स्कूल बस नंबर एचपी 29बी-4108 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सात बच्चों को हल्की चोटें आई है जिनका उपचार चल रहा है। बस दुर्घटना में घायल पुष्पेंद्र ठाकुर पांचवी कक्षा उमर 9 वर्ष, दुशाला नवी कक्षा 14 वर्ष , युवल कंडवाल द्वितीय कक्षा उम्र 7 वर्ष, सानवी उम्र 11 वर्ष छठी कक्षा, गायत्री उम्र 11 वर्ष छठी कक्षा है इनमें से दुशाला व कंडवाल को बंजार से कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया है।

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    खबर पर अन्य विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।