हवाई सफर महंगा, दिल्ली-भुंतर उड़ान पर देना होगा सुविधा शुल्क
हवाई यात्रा कर दिल्ली से पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानियों को झटका लगा है।

संवाद सहयोगी, कुल्लू : हवाई यात्रा कर दिल्ली से पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानियों को एलायंस एयर ने किराये में बढ़ोतरी कर झटका दिया है। हवाई सफर महंगा हो गया है क्योंकि यात्रियों को किराये के साथ 350 रुपये सुविधा शुल्क भी देना पड़ेगा। सुविधा शुल्क के साथ नया किराया दो मई से लागू हो गया है।
पहले दिल्ली से भुंतर प्रति सीट हवाई उड़ान का किराया 25763 था। सुविधा शुल्क के साथ हवाई सफर करने वाले यात्री को 26113 हजार रुपये किराया देना पड़ेगा। सोमवार से शनिवार तक 26113 रुपये जबकि रविवार को 22434 रुपये प्रति सीट किराया होगा। एलायंस एयर की ओर से किराये में की जा रही बढ़ोतरी से पर्यटन सीजन में काफी असर पड़ेगा। एलायंस एयर ने इससे पहले 13 अप्रैल को किराये में बढ़ोतरी की थी। वहीं, 20 अप्रैल को साढ़े तीन हजार रुपये की कटौती भी की थी। हालांकि चार दिन पहले फिर किराया बढ़ा दिया था। दिल्ली से भुंतर हवाई उड़ान का किराया दिल्ली से दुबई हवाई उड़ान से भी महंगा है। ऐसे में सैलानी कुल्लू, मनाली घूमने आने के बजाय गोवा या दुबई सहित अन्य देशों में जाना पसंद करते हैं। हमेशा से दिल्ली से भुंतर के बीच हवाई सफर आम सैलानियों की पहुंच से दूर है। भुंतर के लिए रोजाना एलायंस एयर के 72 सीटर जहाज में दिल्ली से 55 और भुंतर से दिल्ली के लिए मात्र 20 या 22 यात्री उड़ान भर सकते हैं। पर्यटन कारोबारी, किशन ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर व राकेश राणा का कहना है कि दिल्ली से भुंतर हवाई उड़ान महंगी होने के कारण पर्यटन नगरी आने वाला हाई प्रोफाइल पर्यटक ही हवाई सेवा का लाभ उठा पाता है। यह पर्यटन सीजन के लिए सही संकेत नहीं है। एलायंस एयर ने किराये में फिर बढ़ोतरी की है। यात्रियों से 350 रुपये सुविधा शुल्क भी लिया जा रहा है।
-अतिशय शर्मा, अध्यक्ष, कुल्लू ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।