कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के होटल में केरल की युवती की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
मणिकर्ण घाटी के एक होटल में केरल की एक 38 वर्षीय युवती की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। युवती चार दिन से होटल में ठहरी थी। एक स्थानीय युवक ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, कुल्लू। धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के एक निजी होटल में केरला की रहने वाली युवती की तबीयत बिगडने से उसकी मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन करनी आरंभ कर दी है। शव की पहचान 38 वर्षीय नीनू जेकब पुत्री जेकब ए वर्विलंगम हाउस मुंडकायम डाकघर कंजीरापल्ली जिला कोल्टयम केरला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण के निजी होटल में पिछले चार दिनों से एक युवती रह रही थी। जिसकी सोमवार को अचानक तबीयत बिगड गई। स्थानीय युवक प्रीतम देव पुत्र धनी राम निवासी मणिकर्ण ने युवती को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया।
अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। मौत किन कारणों से हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए रखा है। स्वजन के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसके बाद पता चल पाएगा की युवती की मौत किन कारणों से हुई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।