हिमाचल के कुल्लू में नदी में नहाने गए दो बच्चों की मौत, पुलिस ने बरामद किए शव
हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के कुल्लू जिले के सैंज घाटी में दिल दहलाने वाली घटना आई है। यहां दो आईटीआई प्रशिक्षु (ITI Trainees) सैंज नदी में नहाते समय लापता हो गए। प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा तलाशी के बाद दोनों के शव निकाले हैं।। दोनों युवकों के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। एसडीएम बंजार और एसपी कुल्लू भी मौके पर मौजूद रहे।

संवाद सहयोगी, सैंज (कुल्लू)। हिमाचल (Himachal News) के कुल्लू जिले के सैंज घाटी में वीरवार को बिहाली गांव के नजदीक सैंज नदी में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। यहां पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान थलौट (आईटीआई) जिला मंडी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे दो प्रशिक्षु नदी में नहाने उतरे लेकिन पानी में लापता हो गए। कुछ समय बाद गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद किए।
दोपहर तीन बजे हुआ हादसा
दोनों की पहचान 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र गीतानंद निवासी मुराह, तहसील बालीचौकी जिला मंडी तथा 18 वर्षीय घनश्याम सिंह पुत्र दयाराम निवासी गांव काहरा, तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। यह हादसा दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ।
यह भी पढ़ें- यूपी में शारदा और मोहाना नदी में डूबने से 5 की मौत, सीतापुर में नाव पलटने से मासूम लापता; सवार थे 11 लोग
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन पानी की गहराई को देखते हुए किसी का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद गोताखोर बुलाए गए, जिन्हों प्रशिक्षुओं को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
दो युवकों की तलाश जारी
यह दोनों प्रशिक्षु प्रैक्टिकल फील्ड वर्क के लिए पहली मार्च से विद्युत सब स्टेशन लारजी के अधीन कार्य कर रहे हैं। दोनों युवकों के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उधर, घटनास्थल पर एसडीएम बंजार पंकज शर्मा भी पहुंचे।
सैंज नदी में डूबे आईटीआई छात्रों की की तलाश करते गोताखोर।
इस दौरान नदी में बनी कृत्रिम झील को तोड़ने के लिए जेसीबी से भी प्रयास किया गया लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच करनी आरंभ कर दी है। दोनों युवकों को खोजने का प्रयास जारी है।
ब्यास में डूबे मजदूर का शव छह दिन बाद मिला
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो कांगड़ा जिले के उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत सिहोरबल्ला में ब्यास नदी में डूबे मजदूर का शव बल्ली गांव में मिला है। 14 मार्च को अन्य राज्य के कुछ मजदूर सिहोरबल्ला में पुल के पास नदी में नहा रहे थे।
इस दौरान एक डूब गया था। साथियों ने उसकी तलाश हर जगह की थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी। मृत मजदूर की पहचान योगेश कुमार निवासी वडगोह डाकखाना वरवीरा तहसील महदावल जिला संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हादसे के छह दिन बाद शव मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।