Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोली समाज के महासम्मेलन में मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 08:17 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में आठ दिसंबर को राज्यस्तरीय कोली समाज का महासम्मेलन होगा। इस संब

    संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में आठ दिसंबर को राज्यस्तरीय कोली समाज का महासम्मेलन होगा। इस संबंध में रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कुल्लू में सोमवार को गौड़ निवास में हुई पत्रकार वार्ता में कोली समाज के अध्यक्ष अमरचंद शलाठ ने बताया कि आठ दिसंबर को कोली समाज कुल्लू के कलाकेंद्र में राज्यस्तरीय 11वां महासम्मेलन होगा। इसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह मुख्य अतिथि होंगे जबकि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोबिंद विशेष अतिथि शिरकत करेंगे। सामाजिक न्याय मंत्री धनी राम शांडिल, आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी, आयुर्वेद मंत्री कर्ण ¨सह, सत्य पवार, वीरेंद्र कश्यप, विनय कुमार, कुल्लू जिला के विधायक व पूर्व विधायक भी भाग लेंगे। कुल्लू में करीब 85 हजार कोली समुदाय के लोग हैं, इसलिए हिमाचल कोली समाज ने इस राज्य सम्मेलन को कुल्लू में आयोजित करने का फैसला लिया है। 2011 की जनगणना के चलते हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या के अनुसार कोली जाति की संख्या पांच लाख है और कुल्लू जिला की पूरी जनसंख्या 4.37 लाख है। प्रतिशतता के अनुसार कुल्लू जिला में करीब 85 हजार कोली समाज के सदस्य हैं, जबकि 1.22 लाख अनुसूचित जाति की संख्या है। इस सम्मेलन में जिला कुल्लू के पांच खंडों के करीब 15 हजार कोली भाग लेंगे और हर जिला से कोली समाज के लोग सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सम्मेलन को करने का एकमात्र उद्देश्य लोगों का सामाजिक उत्थान व समानता व मानसिक विकास करना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोली समाज हर तीसरे वर्ष महासम्मेलन का आयोजन करता है। इस मौके पर कोली समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमदास पंथी, जिला महामंत्री डीआर आनंद, सचिव संसार चंद, सलाहकार नीरत राम राखा, उपाध्यक्ष दीनू राही, मनीराम, आइएस चौहान, एनआर आजाद, लीगल सचिव अंकुश शलाठ, केके चौहान व जिला मीडिया प्रभारी केके कौशल उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें