महर्षि शांडिल्य के मंदिर की प्रतिष्ठा 14 से
संवाद सहयोगी, मनाली : शलीण गांव में शांडिल्य ऋषि के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा 14 दिसंबर को होगी।
संवाद सहयोगी, मनाली : शलीण गांव में शांडिल्य ऋषि के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा 14 दिसंबर को होगी। कारदार केशव राम ने बताया कि प्रतिष्ठा में महर्षि गौतम, महर्षि ब्यास, कंचन नाग, महर्षि मनु, माता हिडिंबा, सियाली महादेव, कार्तिक स्वामी, माता शरवरी, कपिल मुनि व वीरनाथ कारकूनों के साथ शामिल होंगे। 14 दिसंबर को महर्षि कारकूनों व देवलुओं के साथ धार्मिक कुंड वशिष्ठ में शाही स्नान करेंगे। इसके बाद प्रतिष्ठा का कार्य शुरू होगा। 17 दिसंबर को घाटी के देवी-देवता कारकूनों के साथ प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। इसी दिन वरुणावाहन व शांति पाठ सहित ध्वजारोहण कार्यक्रम विधि पूर्वक संपन्न किए जाएंगे। देवता के पुरोहित नितिन शर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर को सूत्र बंधन व देव भोज का आयोजन किया जाएगा। पुरोहित व कारदारों ने घाटी के सभी श्रद्धालुओं से प्रतिष्ठा में शामिल होने का आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।