गड़सा में बादल फटा, लाखों का नुकसान
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुल्लू : गड़सा घाटी के शीलागढ़ में बादल फटने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सोमवार मध्य रात हुई तबाही से यहां एक पुल बहा गया है। इसके अलावा एनएचपीसी की शीलागढ़ साइट के लिए बनी करीब 50 मीटर सड़क भी बह गई है। पुल और सड़क टूटने से इलाके में परियोजना के आधा दर्जन से भी अधिक वाहन फंस गए है। बताया जा रहा है कि जब बादल फटा उस समय परियोजना की साइट पर करीब 150 मजदूर मौजूद थे। हालाकि सभी मजदूर सुरक्षित हैं। सोमवार रात सवा एक बजे शुरू हुई मूसलधार बारिश क ा क्रम एक घटे तक जारी रहा। मंगलवार सुबह जानकारी मिलते ही एनएचपीसी की पार्वती परियोजना चरण दो के महाप्रबंधक टीम के साथ मौके पर पहुचे और नुकसान का जायजा लिया। उधर, पार्वती परियोजना चरण दो के महाप्रबंधक ने नुकसान का जायजा लेने के बाद कहा कि करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है। सड़क टूटने से करीब 50 लाख, पुल टूटने से 50 लाख तो क्रेटवाल और अन्य को नुकसान हुआ है। उधर, डीसी कुल्लू राकेश कंवर कहा है कि प्रभावितों को प्रशासनिक तौर पर मदद की जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।